लाकडाउन से जहां ज़िन्दगी थम सी गई है और लोग अपने अपने घरों में , ऐसे में वो ग्रामीण लोग जो रोज शहर जाकर मजदूरी कर के अपने परिवार का पेट पालते थे उनके सामने गहरा संकट खड़ा हो गया था , लाकडाउन रहते ही अब उनके चेहरों पर खुसी लौट आई है , उन्हें उन्ही के गांव में रोजगार मिलना सुरु हो गया है , मुख्य मंत्री योगी ने ये वादा किया था कि ग्रामीण मजदूरों को उन्ही के गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा , जो अब पूरा होता नजर आ रहा है
रूबरू इंडिया। मनरेगा के तहत कार्य करते मजदूर
-ये तस्वीर जो आप देख रहें है , ये लाकडाउन के रहते अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र के रामपुर कला गांवो का है , जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत उन्ही के गांव में ही रोजगार दिया गया है , जो शहर जाकर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे , और लाकडाउन में उनके सामने रोजी रोटी का लाले पड़ गए थे , गांव में ही इन ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिलने से इन मजदूरों के चेहरों पर फिर से खुसी लौट आई है , इन्होंने बताया कि लाकडाउन से हम सबके सामबे संकट खड़ा हो गया था , अब हमें हमारे ही गांव में काम मिला है जो हमारे लिए अच्छा है ,
प्रदेश के मुखिया योगी ने इस लाकडाउन मे ग्रामीण मजदूरों से ये वादा किया था कि इन्हें शहर आने की जरूरत नही है इन्हें इन्ही के गांवों में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा , जिसके तहत प्रसाशन को दिशा निर्देश दिया गया था , ओ अब पूरा होता दिखाई दे रहा है , ग्राम प्रधान पति ने बताया कि हमारे गांव के 150 मजदूरों से मनरेगा के तहत काम करवाया जा रहा है , और इन की मजदूरी जल्द ही इनके खाते में आ जायेगी , वही टांडा तहसील के उपजिला मजिस्ट्रेट अभिषेक पाठक ने बताया कि साशन के मंसा के अनुरूप ,गाँव के मजदूरों को मनरेगा के तहत उन्ही के गांव में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए काम करवाया जा रहा है , जिससे वे लाकडाउन में अपने गांव में ही रहे ,
उत्तर प्रदेश :- सहारनपुर जिले के देवबंद में इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम ने रमजान के महीने में रोजे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने को जायज बताया है।
इस रमजान में हालात पुरी तरह बदले हुए हैं और लोग अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं । मुस्लिम समाज में रोजे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को लेकर शंकाएं हैं और इन शंकाओं को दूर करते हुए दारूल उलूम ने सोमवार को एक फतवा जारी कर जांच को जायज बताया और स्पष्ट किया कि इस जांच से रोजा नहीं टूटेगा।
दारूल उलूम के मीडिया प्रभारी मुशर्रफ उस्मानी ने बताया कि बिजनौर के एक व्यक्ति ने दारूल उलूम के इफता विभाग से सवाल किया था कि क्या रोजे की स्थिति में कोरोना वायरस की जांच कराई जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस सम्बध में चार सदस्यीय समिति ने फतवा संख्या एन 549 के माध्यम से सोमवार को अपने जबाव में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये नाक और मुहं में रूई लगी स्टिक डाली जाती है जिस पर कोई दवा या कैमिकल नहीं लगा होता, इसलिये इस जांच से रोजे पर कोई असर नहीं पड़ता। रोजे की हालत में कोरोना वायरस जांच के लिये नाक और हलक का गीला अंश देना जायज है
उस्मानी ने बताया कि दारूल उलूम रमजान से पहले ही लोगों से घरों में रहकर रमजान की सारी इबादत करने की अपील कर चुका है। दारूल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने कहा ,‘‘सारी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है ऐसे समय में मुसलमानों को ज्यादा सब्र के साथ काम करने की आवश्यकता है।’’
बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या, बेरहमी से गला रेतकर की गई साधुओं की निर्मम हत्या।
अनूपशहर।अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के परोना गांव की है मंदिर में संतो के कमरे में अज्ञत बदमाशो द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई जिससे स्थानीय लोगो मे आक्रोश उत्पन्न हो गया मौके पर भारी से संख्या में पुलिस बल मौजूद
रूबरू। मौके पर जुटी भीड़ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंदिर परिसर में स्थित संतो के कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले दोनों साधुओं के शव, पुलिस ने शक के आधार पर गांव के एक युवक को हिरासत में लिया।
आपराधिक क़िस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है पुलिस हिरासत में लिया गया युवक, युवक और संतो के बीच कल किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर, बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के परोना गांव की घटना।
दिन निकलते ही दो साधुओं की निर्मम हत्या
बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में दिनदहाड़े दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव सीओ अनूप शहर अतुल चौबे इंस्पेक्टर मिथिलेश उपाध्याय ,ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया पुलिस ने मौके से मुरारी नामक आरोपी को किया गिरफ्तार मुरारी का चल रहा था साधुओं से कुछ विवाद दोनों साधु अलीगढ़ के रहने वाले थे मगर अनूप शहर के शिव मंदिर पर रह रहे थे जिसमें लगभग एक साधु बाबा जागीन दास मधेशी 15 वर्ष से रह रहा था और दूसरा साधु सेवादास उर्फ शेर सिंह 6 वर्ष से रह रहा था थाना अनूप शहर क्षेत्र के गांव पगोना में हुई घटना पुलिस ने नग्न अवस्था में पकड़ा आरोपी मुरारी को नशे की हालत में मिला आरोपी मुरारी 2 दिन पूर्व बाबाओं का चिमटा चुरा कर ले गया था मुरारी। जिस कारण साधुओं ने बुलाकर इसे डांट फटकार लगाई थी।
उसी डांट फटकार को लेकर आरोपी ने नशे की हालत में कर दी दोनों साधुओं की हत्या।
मौके पर भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हो गई और सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ाई धज्जियां.
पुलिस मुठभेड में रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार अवैध असलहा, कारतूस बरामद ’ प्रतापगढ़। थाना आसपुर देवसरा के रंगदारी मागने वाले गिरोह के 25 हजार रू0 के इनामिया अभियुक्त रंजय सिंह को पुलिस मुठभेड़ में एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
रंजय सिंह पुत्र बचान सिंह नि. ग्राम गोविन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
फरार अभियुक्तां का विवरणः-’
नन्दन सिंह पुत्र अशोक सिंह नि. ग्राम विक्रमपट्टी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
अनिल उपाध्याय पुत्र सूर्यमणि उपाध्याय नि.ग्राम चिलावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तारी का स्थानः- पुराना कोल्ड स्टोरेज विनैका के पास थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह* के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आसपुर देवसरा श्री सुनील कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 26.04.2020 को थाना आसपुर देवसरा के पुराना कोल्ड स्टोरेज विनैका के पास से पुलिस मुठभेड़ में रंगदारी वसूलने वाले गैंग के एक सदस्य रंजय सिंह को गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले। इससे पूर्व इस गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त रंजय सिंह ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि जो दो व्यक्ति भाग निकले वह हमारे साथी नन्दन सिंह व अनिल उपाध्याय थे। हम लोग दिग्विजय सिंह के लिए काम करते हैं। दिग्विजय सिंह जो वर्तमान में जौनपुर जेल में बन्द है के कहने पर व्यापारियों से वसूली करते हैं और वसूली न मिलने की स्थिति में व्यापारियों पर जान से मारने की नियत से गोली भी चलवाते हैं। अभी कुछ दिन पहले गैग के पूरे सदस्य आपस मे बात चीत करके सेमराडीह के बाबूराम के उपर गोली चलाकर भय पैदा कर अगले दिन भी रंगदारी मांगी थी तथा उसके बाद अमरगढ़ के आनन्द उमर वैश्य के यहाँ भी इसी क्रम मे रंगदारी मांगा गयी थी। इसके अलावा कमलेश यादव जिनकी पट्टी मे कपड़े की दुकान है, वहाँ से हम लोग अक्सर रंगदारी वसूलते है तथा आगे पचैरी तिराहा पर स्थित वर्मा किराना स्टोर से भी रंगदारी मांगने की योजना थी कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये। बाबूराम के उपर फायरिंग की घटना मे मै, उत्तम व प्रवेश सिंह ने विनीत व अनिल उपाध्याय को बाबूराम को पहचनवाया था। विनीत पाण्डेय उर्फ भोलू पाण्डेय ने बाबूराम को गोली मारी थी तथा अनिल उपाध्याय मोटर साईकिल चला रहे थे। इसी प्रकार से अमरगढ़ के आनन्द उमर वैश्य से प्लानिंग करके अवधेश पाण्डेय के नम्बर से रंगदारी मगवाये थे।
04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 18 अदद मोबाईल फोन व 04 अवैध तंमचा बरामद
प्रतापगढ़। थाना कोहडौर पुलिस को अन्र्तजनपदीय लुटेरे गैग का पर्दाफाश करते हुये 07 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 18 अदद मोबाईल फोन, 04 अवैध तंमचा व 09 अदद कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
रूबरू इंडिया। शातिर चोरो को मीडिया से रूबरू करवाते एसपी
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
लालू प्रसाद सरोज उर्फ सिद्धार्थ सरोज पुत्र रामकुमार नि0 त्रिलोकपुर मठिया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी़।
नीरज कुमार गौतम पुत्र राजकुमार नि0 परशुरामपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।
एक अदद तमन्चा दो नाला 315 बोर व 02 अदद तमन्चा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
एक अदद तमन्चा 12 बोर, 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
एक अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल जिस पर गलत नं0 अंकित।
एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल जिस पर गलत नं0 अंकित।
एक अदद हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल जिस पर गलत नं0 अंकित।
एक अदद प्लैटिना मोटर साइकिल जिस पर गलत नं0 अंकित।
18 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का स्थान:- 26.04.2020 चमरौधा नदी पुल के पास थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़। प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम मे *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, एएसपी श्री सैयद अली अब्बास व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय* के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 26.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोहडौर श्री प्रवीण कुशवाहा मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक कन्धई श्री विपिन कुमार सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोहडौर के चमरौधा नदी के किनारे पुराने मंदिर के पास से पुलिस मुठभेड में 07 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 17 अदद मोबाईल फोन, 04 अवैध तंमचा व 09 अदद कारतूस बरामद किया गया।
पूछतांछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त शंकर ,कल्लू और लालू ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 13.03.2020 को मुकेश व राहुल वर्मा के साथ मिलकर ग्राम फेनहा के पास एक शराब के सेल्स मैन से 8000 रुपये, मोबाइल व मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस लूट लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 91/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। मोबाइल राहुल वर्मा ले कर चला गया था और 8000 रुपये जो बरामद हुए है ये वही लूट के पैसे है तथा शहबान अली उर्फ कल्लू जो सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल चला रहे है यह वही मोटर साइकिल है। अभियुक्त लालू ,शंकर और शुभम ने बताया कि उन्होने मुकेश और राहुल के साथ मिलकर दिनांक 12.03.2020 को दिलीपपुर दिवानगंज मे एक लूट और की थी जिसका मोबाइल राहुल वर्मा ने अपनी बहन को दे दिया है (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 88/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। अभियुक्त शंकर, शाहिल, नीरज और शुभम ने बताया 12 या 13 मार्च 2020 को मुकेश वर्मा के साथ मदाफरपुर मे एक आदमी से मोबाइल व साढ़े आठ हजार रुपये लूट लिये थे। नीरज, शुभम ,लालू और शाहिल ने पूछने पर बताया कि दिनांक 24-25 की रात को हम चारो लोगो ने मुकेश के साथ मिल कर कई लूट की घटनाये की जिनमे एक आदमी से जैपुरिया स्कूल के पास 5200 रुपये व एक वीवो का मोबाइल छीन लिया था जिसमे हम चारो को 500-500 रुपये हिस्से मे मिले थे शेष पैसा व मोबाइल मुकेश ले गया (इस सम्बन्ध में थाना कोहडौर पर मु0अ0सं0 63/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है)। हम चारो लोगो ने मुकेश ,कल्लू, शंकर के साथ मिल कर 22.04.2020 को छोलहापुर के पास एक व्यक्ति से 8000 रुपये व एक मोबाइल (इस सम्बन्ध में थाना कोहडौर पर मु0अ0सं0 62/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है) तथा 24.04.20 को त्रिलोकपुर गाँव के सामने एक व्यक्ति से 1000 रुपये नगद व मोबाइल छीन लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना कोहडौर पर मु0अ0सं0 64/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है) इन दोनो लूट का पैसा व मोबाइल मुकेश लाखीपुर ने अपने पास रख लिये थे और बाद मे हिस्सा देने का वादा किया था । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 23/24.04.2020 की रात्रि को जफरापुर मोड के पास एक सब्जी विक्रेता से 4,000/- रू0 व एक मोबाइल फोन की लूट किये थे (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 133/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है)। अभियुक्तों से मदीद पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का सरगना मुकेश, जेल में बन्द कुख्यात अपराधी हब्बू सरोज के मौसी का लडका है। मुकेश के कहने पर सहबान अली उर्फ कल्लू , शुभम सरोज, लालू प्रसाद सरोज ने ग्राम सांगापुर पीपरपुर से एक सुपर स्पलेण्डर काले रंग की मोटर साइकिल लूटी थी जो हम लोगो से बरामद हुई है तथा नीरज गौतम, मोहम्मद शाहिल और शंकर ने मुकेश के कहने पर दिनांक 03.03.2020 को एक और सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल ग्राम मरुई पीपरपुर जनपद अमेठी से लूटी थी। जो इसी मे बरामद है हम लोग मोटर साइकिल लूट करके उनकी नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बरो से पैसा कमाने के लिये दूसरे को बेंच देते है। इन बरामद मोटर साइकिलो के भी नम्बर प्लेट हम लोगो ने बदल दिया है और इन्हे भी बेंचने के फिराक मे थे कि आपने पकड़ लिया। फरार अभियुक्तों के बारे में पूछने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि उनमें से एक लाखीपुर का मुकेश था और दूसरे व्यक्ति के बारे मे मुकेश जानता है। इसके अलावा अभियुक्तों द्वारा कई अन्य घटनाओं के बारे में बताया गया है जिसके सम्बन्ध में गहराई से छानबीन की जा रही है।
कोरोना से लड़ने के लिए दी अपनी निधि बीजेपी विधायक ने मांगी वापस
स्वाथ्य विभाग में भ्रष्टाचार की खबरों पर विधायक श्याम प्रकाश ने वापस मांगी अपनी निधि प्रशासन को लिखा पत्र
कोरोना से बचाव के लिए अपने क्षेत्र में सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने हेतु गोपामऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी निधि से दिए थे 25 लाख रुपए
करप्शन की खबरों पर विधायक ने मांगा था अपनी निधि के खर्च का हिसाब
प्रशासन से जबाब न मिलने पर बीजेपी विधायक ने पत्र लिखकर वापस मांगी अपनी निधि के 25 लाख रुपये।।
कन्नौज पुलिस ने रमजान शुरू होते ही एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। पुलिस ने यहां मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान देने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पुलिस की इस कार्यवाही से रोजेदारों में आक्रोश पनपने लगा है। इसे लेकर शहर काजी ने जिलाधिकारी को पत्र लिख लाउडस्पीकर पर अजान देने से पाबंदी हटाये जाने की मांग की है। वही सपा ने भी इसे गलत बताते हुए एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
कन्नौज जिले की मस्जिदों में रमजान से पहले लाउडस्पीकरों से अजान दी जा रही थी, लेकिन रमजान शुरू होते ही पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकरों से अजान पर पाबंदी लगा दी। अफसर इसकी कोई ठोस वजह भी नही बता पाये। अजान से पाबंदी हटाये जाने का पत्र डीएम को सौंपते हुये शहर काजी अहमद सईद मुजद्दिदी ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही मस्जिदों में इमाम और अजान देने वाले ही रुक रहे हैं। हम लागातार सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं और कोरोना से जंग में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इबादत कर रहे हैं।
अजान का मकसद सिर्फ इतना होता है कि आम मुसलमानों को यह जानकारी हो जाए कि अब नमाज के वक्त हो गया है। रमजान में सहरी के बदलते वक्त की जानकारी भी मस्जिदों से दी जाती है। जो लाउडस्पीकर बन्द होने के बाद रोजेदारों को नही हो पा रही है। लेकिन जिस तरह कई मस्जिदों में जबरन पुलिस लाउडस्पीकर बन्द करने का दबाव बना रही है। वह पूरी तरह गलत है, शहर काजी ने जिलाधिकारी से लाउडस्पीकरों से अजान देने की अपील की है। सयुस के प्रदेश सचिव हसीब हसन ने भी लाउडस्पीकर से अजान देने पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की है।
इस मामले में प्रशासनिक अफसर भी ज्यादा कुछ बताने में झिझक रहे हैं। उनका कहना है कि हम लोग शासनादेश का एक बार फिर से अध्ययन करेंगे उसके बाद जो उचित होगा निर्णय लिया जाएगा।
थाना जानी के क्षेत्र के गांव रसूलपुर धौलड़ी में अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पति पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। दोनों के शव घर के अंदर मिले। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची जानी थाना पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी है
दरअसल रसूलपुर धौलड़ी गांव में सतेंद्र गर्ग 72 व उनकी पत्नी सरिता 65 रहते थे। उन्होंने अपने मकान के बाहर ही दुकान में हार्डवेयर और खाद की दुकान कर रखी थी आज सुबह एक ग्राहक जब उनके यहां पहुंचा तो दुकान बंद देखकर उसने पड़ोसी से सतेंद्र गर्ग को घर के अंदर से आवाज लगाने को कहा पड़ोसी ने आवाज लगायी लेकिन कोई नहीं बोला तो वह अंदर मकान में गया जहां कमरे में सतेंद्र गर्ग और उनकी पत्नी सरिता खून से लथपथ पड़े थे घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, ग्रामीणों के मुताबिक सतेंद्र गर्ग की मौत हो चुकी थी लेकिन सरिता गर्ग में सांस चल रही थी, पुलिस उसे लेकर अस्पताल जाने लगी लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर पहुंची थाना जानी पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी डबल मर्डर की सूचना पर एसपी देहात अविनाश पाडेय और सीओ सरधना पंकज सिंह भी पहुंच गए। फोरेंसिंक और डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई एसपी देहात का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा
लॉकडाउन में सम्भल के चन्दौसी में आज एक अनोखी शादी देखने को मिली यहां पर दूल्हा अकेला ही बाइक पर सवार होकर लड़की वालों के घर पहुंच गया और निकाह कर लड़की को बाइक पर बैठकर घर ले आया
जनपद सम्भल में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है आज सम्भल में 14 कोरोना मामले हो गए है जिसके चलते प्रशासन ने भी लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। वही इसी कड़ी में चन्दौसी निवासी सगीर अहमद की आज शादी की तारीख तय थी पर कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू था पर दूल्हे सगीर ने सोशल डिस्टेंस के साथ साथ लॉकडाउन का भी सम्मान करते हुए सेहरा बांधकर अपनी बाइक उठाई और अकेला ही ससुराल पहुंच गया पीछे से सूचना मिलने पर दूल्हे पिता व दो अन्य रिश्तेदार भी अपनी बाइक से पीछे पीछे पहुंच गए जब तक ये रिश्तेदार सगीर अहमद की ससुराल पहुंचते तब तक सगीर ने निकाह पढ़ लिया था और निकाह के बाद आननफानन में दुल्हन सायमा को अपनी ही बाइक पर बैठकर अपने घर ले आया जब दूल्हा दुल्हन को लेकर बाइक पर सड़को पर निकलता तो घरों की छतों पर बच्चो से लेकर बड़ो तक कि भीड़ लग गई और तालियां बजाकर जोड़े को लोगो ने अपनी दुआएं दी।
रमजान के दौरान हाट-स्पाट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से ही करायी जायेगी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज सई काम्प्लेक्स के सभागार में रमजान के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार एवं जमीयते-उलेमा-ए-हिन्द के मौलाना शब्बीर अहमद, मुफ्ती जमीरूल रहमान हासमी, मो0 फारूक और जमीरूद्दीन सम्मिलित है। बैठक में जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से कहा कि प्रशासन सभी धर्मो के प्रति निष्पक्ष रहकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। रमजान में भी कोरोना के प्रति जागरूक रहकर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये धार्मिक गतिविधियां संचालित की जाये, थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक सिद्ध हो सकती है। उन्होने कहा कि धर्मगुरूओं को प्रशासन के कार्यो में सहयोग करना चाहिये तथा जनता को कोरोना महामारी के विषय में बताना चाहिये। बैठक में मौलाना शब्बीर अहमद द्वारा अनुरोध किया गया कि पुलिस और प्रशासन के एक-एक नोडल अधिकारी बना दिया जाये जिससे हम लोग अपनी समस्या बता सके जिस पर जिलाधिकारी ने प्रशासन की तरह से नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं पुलिस विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी को नामित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि धर्मगुरूओं को कोई समस्या है तो इस कार्य हेतु प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व पुलिस विभाग से नामित नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी से सम्पर्क कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि रमजान के दौरान हाटस्पाट एरिया में दुकानें नही खुलेगें, हाटस्पाट एरिया में रहने वाले सभी निवासियों को डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से सभी आवश्यक चीजे दूध, सब्जी, फल आदि उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने धर्मगुरूओं से यह भी कहा कि यदि रमजान के दौरान कोई अन्य आवश्यक वस्तु चाहिये तो उससे प्रशासन वं पुलिस को अवगत करा दें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने धर्मगुरूओं से कहा कि आप लोग सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दे तथा जनता के बीच प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करें तथा लाकडाउन का कड़ाई से पालन करें क्योंकि बीमारी किसी धर्म या जाति को देखकर नही आती है। पुलिस अधीक्षक ने मौलाना शब्बीर से अनुरोध किया कि थानावार अपने जमात के लोगों की सूची उपलब्ध करा दें ताकि थानावार की जा रही धर्मगुरूओं की बैठक में उन्हें सूचित किया जा सके।
इस दौरान जमीयते-उलेमा-ए-हिन्द के मुफ्ती जमीरूल रहमान हासमी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा इस बात की जनता से अपील की गयी है कि नमाज, तराबी एवं इफ्तार के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करें, रमजान के दिनों में भी तराबी की नमाज अपने-अपने घरों में पढ़े तथा इफ्तारी के लिये एक व्यक्ति ही खरीददारी के लिये निकले एवं इफ्तार पार्टी न की जाये। हासमी द्वारा यह भी बताया गया कि रमजान के पवित्र महीने में आस-पास के गरीब, निराश्रित लोगों को दान देकर मदद की जाये। हासमी ने बताया कि हम लोग प्रशासन के साथ पूरी तरह सहयोग करेंगें तथा जहां भी हमारी आवश्यकता हो जनता के बीच चलकर कोरोना के प्रति फैल रही गलत फहमी को दूर करेगें तथा मस्जिद में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये 3 लोग ही नमाज पढ़ेगें तथा बाकी सभी लोग नमाज अपने घरों में पढ़ेगें। मौलाना शब्बीर द्वारा अवगत कराया गया कि जमीयते-उलेमा-ए-हिन्द हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी जमात है जो हिन्दु-मुस्लिम एकता बनाये रखने एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति हमेशा समर्पित रहती है। हम लोग अपने स्तर से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुये उन्हें अपने घरों में रहने और कोई भी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम न करने की अपील कर रहे है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान हॉटस्पाट एरिया के बेगम वार्ड, जामा मजिस्द, चौक सहित अन्य स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण भी किया तथा वहां पर लगे हुये पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि हाटस्पाट एरिया में पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर अन्य बाहरी व्यक्ति को कदापि आवागमन की अनुमति न दी जाये।