Tag: उत्तर प्रदेश

  • जमीनी विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों में मारी गोली दो की मौत, एक घायल

    सम्भल असमोली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चली

    चलने से तीन सगे भाइयों को मारी गोली जिसमें दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक। और मामले की जानकारी ली।
    बीओ सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम नामनगर रहने वाली महमूद व इलियास तथा महबूब पुत्र गण इश्तियाक तीनो भाई दोपहर के बाद खेत पर गेहूं काट रहे थे तभी लगभग 2:00 बजे के आसपास कुछ गांव के दबंग लोगों ने तीनों भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर गोली मार दी और गोली लगने से दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर दबंग लोग मौके से फरार हो गई और वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जसवाल भी पहुंचे। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    पश्चात बताया जाता है कि तीनों सगे भाइयों का गांव के सलीम पुत्र बाबू आदि लोगो के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर खेत पर गेहूं काटते वक्त तीनों भाइयों को गोली से मारा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।बताया जाता है कि मारने वाले आरोपी रिश्तेदार है पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है

  • खाना मांगने आए लोगों को पुलिस ने भगाया ,महिलाओं बुजुर्गों को भी,देखे पूरी रिपोर्ट

    मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में खाना मांगने आए लोगों को पुलिस ने भगाया ,

    थाने में रसूख दार लोगों को दे रखी है थाने की कमान,

    परिवार के साथ आई महिलाओं के साथ बदतमीजी से पेश आ रहे हैं पुलिसकर्मी,

    थाने के हेडमोरीर, ने महिलाओं को थाने से दुदकार कर भगाया,

    जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुख्या गरिबो को भूका ना रहने का दावा करते है वही मेरठ में कुछ पुलिस कर्मी उनके दावे को झूंट में तब्दील करने में लगे हैं,

  • टाइनी शाखा से लूट का प्रयास करने वाला दूसरे दिन ही गिरफ्तार,देखे कैसे हुई गिरफ्तारी

    प्रतापगढ़। थाना अंतू पुलिस को दिनांक 13.04.2020 को जगेशरगंज की टाइनी शाखा से लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

    1. इमरान पुत्र याकूब नि0 उपाध्यायपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।

    प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-

    1. मो0 परवेज पुत्र मुजम्मिल हुसैन नि0 शिवगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
    2. मो0 मुकीम पुत्र अब्बास अली नि0 अचलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

    बरामदगी:-

    1. एक अदद तमंचा 315 बोर।
    2. एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

    दिनांक 13.04.2020 को थाना अंतू में वादी राजेन्द्र यादव पुत्र रामपदारथ नि0 बांसी, जगेशरगंज थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ द्वारा सूचना/तहरीर दी गयी कि जगेशरगंज बाजार में स्थित मेरी बड़ौदा बैंक की टाइनी शाखा में आज प्रातः समय करीब 09:45 बजे एक काली अपाचे मोटर साइकिल से 03 अज्ञात बदमाश आये जिसमें से एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर बैठा रहा तथा दो बदमाशों ने टाइनी शाखा लूटने का प्रयास किया, जिनसे मेरी धक्का-मुक्की होने लगी तभी वहां स्थानीय लोग आने लगे। भीड़ बढ़ने से लूट का प्रयास असफल होता देख वे असलहा लहराते हुए, मोटर साइकिल स्टार्ट कर भाग निकले। वादी की इस तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/20 धारा 393 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी अंतू मनोज तिवारी मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीमें गठित कर उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा।

    उक्त मुकदमें की विवेचना के दौरान एक अभियुक्त इमरान का नाम प्रकाश में आया। इस पर मुखबिरों को सतर्क कर इस अभियुक्त की खोज की जाने लगी। इसी क्रम में दि0 14.04.2020 को रात्रि करीब 09:00 बजे थाना अंतू के उ0नि0 निकेत भारद्वाज को मुखबिर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त इमरान अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से सरायवीरभद्र की ओर से आने वाला है। इस पर उ0नि0 निकेत भारद्वाज और पुलिस बल अपने साथ लेकर मुखबिर के साथ चमरौधापुर के पास पहुंचकर अपने को छिपाते हुए, अभियुक्तों के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बार सरायवीरभद्र की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें देख मुखबिर ने इशारे से बताया कि यह वही मोटर साइकिल है। मोटर साइकिल के पास आने पर पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने इशारा किया गया तो पुलिस को अचानक से देखकर मोटर साइकिल चालक ने मोटर साइकिल कुछ दूर पहले ही रोककर वापस घुमाने लगा। मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। मोटर साइकिल तेजी से घुमाने के कारण पीछे बैठा व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया तथा शेष दोनों अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मोटर साइकिल से तेज गति से भाग निकले। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, अभियुक्त ने अपना नाम इमरान पुत्र याकूब नि0 उपाध्यायपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ बताया।

    गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ का विवरणः-
    गिरफ्तार अभियुक्त इमरान ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि मेरे दोनों साथी जो भाग गये उनका नाम क्रमशः 01. मो0 परवेज पुत्र मुजम्मिल हुसैन नि0 शिवगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व 02. मो0 मुकीम पुत्र अब्बास अली नि0 अचलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ है। कल दि0 13.04.2020 को हम तीनों ने जगेशरगंज में बड़ौदा बैक की टाइनी शाखा को लूटने का प्रयास किया था किन्तु स्थानीय लोगों के आ जाने व विरोध करने के कारण हम लोगों का वहां से भागना पड़ा था। इससे पहले भी हम तीनों ने मिलकर दि0 21.02.2020 को मुदुरा रानीगंज (थानाक्षेत्र कोहड़ौर) में एक कुरियर डिलवरी करने वाले लड़के से 28000/-रु0 व मोबाइल लूट लिया था और लूट का पैसा आपस में बांट लिया था जो कि खर्च हो गये। (इस सम्बन्ध में थाना कोहड़ौर पर मु0अ0सं0- 22/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है) आज भी हम लोग किसी को लूटने की फिराक में थे कि आप ने मुझे पकड़ लिया।

  • सभी पत्रकारों का 50 लाख का बीमा कराए जाने की मांग की, देखे पूरी रिपोर्ट

    लखनऊ
    नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

    सभी पत्रकारों का 50 लाख का बीमा कराए जाने की मांग की

    कोरोना के खिलाफ जंग में सभी पत्रकारों का अहम योगदान- रामगोविंद चौधरी

    अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता तक सही जानकारी पहुंचा रहे पत्रकार

    पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को उठानी चाहिए – राम गोविंद

    रामगोविंद चौधरी ने अपनी विधायक निधि से पत्रकारों के लिए ₹1 लाख रुपए भी दिए

  • सिर को गंजा करवा कर युवक कर रहा है जागरूक, सिर पर लिखवाया “कोरोना भगाओ, जीवन बचाओ”!

    कोरोना के लिए सिर को गंजा करवा कर युवक कर रहा है जागरूक, सिर पर लिखवाया “कोरोना भगाओ, जीवन बचाओ”!

    कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए युवक ने सिर करवाया गंजा, युवक ने सिर का मुंडन करवा कर लिखवाया “कोरोना भगाओ जीवन बचाओ” लोगों से घर में रहने के लिए की अपील, थाना गाँधीपार्क इलाके के एटा चुंगी स्थित सरोज नगर का मामला।

    : जिस तरह पूरे भारत समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। उसी कड़ी में अलीगढ़ भी अब एक कोरोना पॉज़िटिव मामले के साथ उस लिस्ट में शुमार हो चुका है। जिसके चलते अब तक जो लोग कोरोना को मज़ाक समझ रहे थे आज उन्हीं में से एक मज़ाक करने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए निकल चुका है। दरअसल आपको बता दें, थाना गांधी पार्क इलाके के एटा चुंगी स्थित सरोज नगर निवासी जोगेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर अपना सिर मुंडवा लिया और उस पर चारों ओर लोगों को जागरूक करने के लिए “कोरोना भगाओ, जीवन बचाओ” लिखवा लिया है। जोगेंद्र का कहना है कि हमें लॉकडाउन का पालन करना चाहिए तभी हम को कोरोना पर फ़तेह हासिल कर सकते हैं

  • गुटखा खाकर थूकने से भी फैल सकता है कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अलर्ट…..देखे पूरी रिपोर्ट

    गुटखा खाकर थूकने से भी फैल सकता है कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अलर्ट…..

    नई दिल्ली :-
     कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू के इस्तेमाल और थूकने पर रोक लगाने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशाों के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गैर धूम्ररहित चबाने वाले तंबाकू, पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार अधिक बनने लगती है और इससे थूकने की अत्याधिक इच्छा होती है। 

    सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार में तेजी आ सकती है। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद (आईसीएमआर) ने जनता से चबाने वाले तंबाकू के उत्पादों के सेवन से दूर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील की है। पत्र के मुताबिक, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के पास विभिन्न कानूनों के तहत कोविड-19 से निपटने के जरूरी अधिकार हैं। इसमें कहा गया कि इसी पृष्ठभूमि में, यह अपील की जाती है कि सार्वजनिक रूप से चबाने वाले तंबाकू उत्पादों का उपयोग और थूकना प्रतिबंधित करने के लिए उचित कानून के तहत आवश्यक उपाय किए जा सकते हैं।

    बिहार, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा, नागालैंड और असम जैसे कुछ राज्य कोविड-19 महामारी के दौरान पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल और थूकने पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7,447 रही जबकि मृतकों की संख्या 239 तक पहुंच गई। 

  • यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक 4386 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले

    कोरोना प्रभावित देशों से अबतक 65484 लोग उत्तर प्रदेश लौटे

    अब तक 410 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई

    8671 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया

    21129 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया

    8 आगरा 3 गाजियाबाद और 12 नोएडा,5 लखनऊ एक कानपुर, 1 शामली, 1 पीलीभीत समेत 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

    यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई

    यूपी के बस्ती, वाराणसी और मेरठ,आगरा जिले में अब तक 1-1 मौत

    आगरा 83, लखनऊ 29, गाजियाबाद 25, नोएडा 63, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 38, बरेली 6, बुलंदशहर 8, बस्ती 8, हापुड़ 3, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 20, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 2, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1, रामपुर में 5 मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 2, मरीज कोरोना पॉजिटिव

    उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना के मरीज

  • कोरोना वायरस : यूपी में बिना मास्क पहने निकले तो हो सकती है छह महीने की जेल, जानिए क्या है महामारी एक्ट


    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिना मास्क के सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है । चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा है कि 3 लेयर वाला मास्क पहनना जरूरी है । इस मॉस्क को धो करके फिर से पहना जा सकता है । इसके साथ ही धुला हुआ अंगोछा भी प्रयोग में लाया जा सकता है । अमित मोहन ने बताया कि यदि कोई बिना मास्क के पाया गया तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
    महामारी रोग अधिनियम, 1897 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को महामारी की रोकथाम के लिए विशेष उपाय करने की शक्ति देता है। कानून के मुताबिक, सरकार रोग से बचाव के लिए जरूरी नियमावली बना सकती है, यात्रा पर रोक लगा सकती है, लोगों को जांच, उपचार और प्रवास के लिए बाध्य कर सकती है। इन नियमों और आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ जुर्माना या आईपीसी, 1860 की धारा 188 के तहत यह दंडनीय अपराध माना जाएगा। इस कार्रवाई के खिलाफ वाद दाखिल नहीं हो सकता।

    सजा का प्रावधान


    महामारी एक्ट में नियमों और आदेशों के उल्लंघन पर एक से छह महीने तक की सजा का प्रावधान है। साथ ही 200 से 1000 रुपये तक जुर्माना भी लग सकता है। कोर्ट चाहे तो सजा और जुर्माना दोनों लगा सकती है।
    किसी जानलेवा बीमारी, महामारी को फैलाने के लिए किया गया घातक या फिर नुकसानदायक काम, जिससे किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। आरोपी ने अगर जानबूझकर महामारी को फैलाने के लिए कदम उठाया हो। इसमें छह महीने की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
    किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया गैर जिम्मेदाराना काम। इससे किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। इस धारा के तहत अपराधी को छह महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।
    अंग्रेजों ने बनाया था कानून :
    1897 में देश प्लेग की महामारी से जूझ रहा था। बंबई (तत्कालीन नाम) से इस रोग की शुरुआत हुई थी। इसने इतना और उन्हें रोक सकते थे।

  • 21 दिन से भी आगे बढे़गा लॉकडाउन सरकार ने तैयार किया प्लान

    कोरोना वायरस की वजह से हमारे देश में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस समय प्रत्येक भारतीयों के जेहन में बस एक बात बार-बार परेशान कर रही है, क्या देश में लॉकडाउन की स्थित 21 दिनों से भी आगे चलने वाली है। इस समय हमारे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को दोबारा राष्ट्र को संबोधित किया था।उसके अगले दिन यानी 25 मार्च से संपूर्ण भारत में लॉकडाउन करने का पीएम मोदी ने एलान कर दिया था। हम अगर बात करें 21 दिन लोग डाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लेकिन केंद्र सरकार जिस प्रकार से अपनी तैयारी कर रही है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन कम से कम तीन महीने तक भी लगाया जा सकता है। कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है, कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है।शुक्रवार तक देश में कोरोना से 17 माैत और पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई। इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं।

    मोदी सरकार ने राहत पैकेज का किया एलान

    लॉकडाउन के दूसरे दिन मोदी सरकार ने राहत पैकेज का एलान किया, लेकिन जिस तरह हर योजना को अगले तीन महीने के लिए तैयार किया गया उससे इस बात की संभावनाओं को बल मिलने लगा है कि क्या ये लॉकडाउन का संकट 21 दिनों से बड़ा होने वाला है। लॉकडाउन के चलते घरों में कैद हुई जनता परेशान है और विपक्ष की ओर से आर्थिक पैकेज की मांग लगातार हो रही थी, गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सामने आईं और 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने इस दौरान महिलाओं के खाते में राशि, मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों को आर्थिक मदद, कर्मचारियों के ईपीएफ में मदद जैसे बड़े एलान किए, लेकिन इनमें सिर्फ एक ही चीज कॉमन थी वो ये कि हर चीज की तैयारी 3 महीने के लिए की गई है।

    फिलहाल देश के लोगों को 14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहना होगा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश को कोरोना महामारी के मसले पर देश को संबोधित किया था, तब उन्होंने देशवासियों से दो-तीन हफ्ते मांगे थे। इसके बाद पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन 24 मार्च को 21 दिन का महाकर्फ्यू लगा दिया गया। यानी 14 अप्रैल तक लोगों को अपने घरों में कैद रहना है। लेकिन अब जिस तरह से तीन महीने तक की राहतों का एलान किया जा रहा है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार आगे की तैयारियों को लेकर आगे बढ़ रही है।हालांकि, केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, सवाल उठ रहा है कि अगर कोरोना वायरस के हालात नहीं सुधरते हैं तो क्या लॉकडाउन को 21 दिन से बढ़ाकर अप्रैल-मई और जून तक जारी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कई बार इसका जिक्र किया है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग जारी रखने की बात कही है, इसी वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है।

    अन्य देशों में लॉकडाउन का क्या असर?

    भारत से पहले कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में अपना भयानक रूप दिखा चुका है। चीन, स्पेन, ईरान, इटली और अमेरिका अबतक की सबसे भयावह बीमारी का सामना कर रहे हैं। भारत से पहले इन देशों ने भी अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसका कुछ हद तक असर भी दिखा है। हालांकि अगर इटली की बात करें तो वहां पर कोरोना वायरस चौथी स्टेज में चल रहा है। इटली ने 4 मार्च को सभी स्कूल बंद किए थे, 9 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन का एलान कर दिया था।लेकिन अब जब वहां दो हफ्ते से अधिक लॉकडाउन को हो गए हैं, कोरोना के खतरे में कमी नहीं आई है, इटली में रोजाना 600 से अधिक मौत होने का आंकड़ा सामने आ रहा है। इटली की तरह की अमेरिका ने भी अपने देश में नेशनल इमरजेंसी लगाई और लोगों को घरों में रहने को कहा, लेकिन पिछले दो हफ्तों में अमेरिका में कोरोना वायरस ने भयानक रूप ले लिया और अब वहां पॉजिटिव केस की संख्या 67 हजार के पार पहुंच चुकी है।

    इस्तेखार अहमद