Tag: कुंडा kunda

  • कुंडा से राजा भैया जीतने के बाद सपा पर किया प्रहार कहा कुंडा में कुंडी कौन लगाया

    प्रतापगढ़ जनपद की ही नही पूरे प्रदेश में अपने आप मे सब से हॉट सीट बन चुकी थी कुंडा जहां से लम्बे समय से रघुराज प्रताप सिंह निर्दल जीतते आ रहे थे

    लेकिन 2022 के चुनाव में वह अपनी ही पार्टी जनसत्तादल से चुनाव मैदान में थे कांटे का मुकाबला हुआ सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच और अंत मे राजा भैया की जीत हुई। हालाकि जीत का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बहुत कम रहा लेकिन राजा भैया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे कुंडा व बाबागंज दोनों ही जनसत्तादल ने जीत लिया।

    चुनाव प्रचार के समय 24 फरवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कुंडा में प्रचार करने आये थे और कुंडा में कुंडी लगाने की बात कही थी उसके जवाब में राजा भैया ने भी कहा था कि किसी मे दम नही की वह कुंडा में कुंडी लगा दे। प्रचार में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यऱोप का दौर चलता रहा है।

    लेकिन कुंडा विधानसभा से राजा भैया ने जीत दर्ज की है 26954 वोट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 62925 मत मिले तो राजा भैया को 89879 मत

    वही अगर बाबागंज सीट की बात करे तो विनोद कुमार सरोज जो जनसत्तादल के प्रत्यशी से थे उन्होंने भी 15888 वोटो से जीत दर्ज की है
    उन्हों ने सपा प्रत्यशी गईगिरीश चंद्र को हराया
    विनोद सरोज को 66996 मत मीले तो गिरीश चंद्र को 51108 मत मिले

  • कुंडा प्रत्यशी गुलशन यादव के भाई व सपा प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने बताई कैसे कुंडा में कुंडी लगाया जाएगा

    सपा जिला अध्यक्ष ने बताया कुंडा की जनता कुंडा में कुंडी लगा दी है हार की हतासा से विरोधी करा रहे फर्जी मुकदमा

    कुंडा प्रत्यशी गुलशन यादव के भाई व समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने बताई कैसे कुंडा में कुंडी लगाया जाएगा

    रानीगंज में सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ का स्वागत करते

    प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में पाँच चरणों का चुनाव हो चुका है प्रतापगढ़ जनपद में भी 27 फरवरी को पांचवें चरण में चुनाव हो चुका है अब चौराहें पर एक दूसरे पार्टी के समर्थक प्रत्यशी को जीता हरा रहे व सरकार भी बना गिरा रहे जब कि मतगणना 10 मार्च को होगा

    सपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता

    प्रतापगढ़ जनपद की सब से हॉट सीट बन चुकी कुण्डा जहां से लगातार 6 बार से निर्दलीय विधायक बनते आ रहे है रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लेकिन अबकी 2022 के चुनाव में कभी उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले गुलशन यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजा भैया को टक्कर दे दिए है जहां बहुत ही काँटे की टक्कर मानी जा रही है।

    सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के साथ कार्यकर्ता

    वही आप को बता दे पहली बार रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया किसी दल से चुनाव लड़ रहे है वह अपनी पार्टीL जनसत्ता दल जिसे राजा भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष है से मैदान में है। जिनको सपा के प्रत्यशी गुलशन यादव कड़ी टक्कर दे रहे है। अब देखना होगा10 मार्च को बदलाव होता है या 7वीं बार जीत कर राजा भैया फिर से कुंडा के विधायक बनेंगे

    आज हमारे सहयोगी रुस्तम अली से समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव से बात की उनका कहना है कुंडा के साथ हम प्रतापगढ़ में नितने हमारे प्रत्यशी मैदान में थे हम जीत रहे है वही उन्होंने कहा कि कुण्डा की जनता कुण्डा में कुंडी लगा दी है।

    सपा जिला अध्यक्ष पार्टी के निर्देश पर जौनपुर व मऊ में सपा प्रत्यशियों के चुनाव प्रचार करने जा रहे थे जिनका स्वागत रानीगंज में पूर्व प्रमुख मोहम्मद शमीम की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया माला पहना कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर पुर्व प्रमुख मो शमीम, सपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष साबिर अली, अशोक मिश्र उर्फ पप्पू एडवोकेट,रसीद अहमद,कल्लू पासी पूर्व जी प स, इरशाद हाफिज जी,मो जाबिर उर्फ मल्लू भट्टा, मुजम्मिल हुसैन प्रधान,नियाज पूर्व प्रधान, रामाधार यादव पूर्व प्रधान,आलोक यादव,सादिक अली,बब्बू भाई सभासद,उमंग यादव,अनीस पूर्व प्रधान,सोनू, मन्नू, अतीक,प्रमोद यादव,अब्दुल मजीद,आदि सहित सैकड़ो लोग मौजद रहे।

  • प्रतापगढ़ कुण्डा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव पर एफआईआर दर्ज, जाने मामला

    प्रतापगढ़ । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात के खिलाफ पहाड़पुर साहिबा पुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने मारपीट और घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था, वही बीती रात ही राजा भैया समेत अन्य लोगों के खिलाफ गुलशन यादव के एजेंट की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

    पीड़ित विजय प्रताप सिंह ने गुलशन यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि 27 फरवरी को लगभग 10:45 सुबह मैं अपने घर के बरामदे में बैठा था तभी अचानक गुलशन यादव अपने 30 से 35 साथियों के साथ आकर बरामदे में घुसकर अपने पक्ष में मतदान न करने का कारण पूछा तो हमने बताया कि गांव की सभी जनता और हम लोग भी स्वतंत्र हैं, अपने मन से मतदान करेंगे इस बात से नाराज होकर उनके साथ जो व्यक्ति आए थे वह लाठी-डंडे से लैस थे और उनकी बात न जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे घर में घुस गए और मेरे घर में काफी तोड़फोड़ की, मेरे घर में लगी प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को भी तोड डाला और अपने जूतों से रगड़ा और उसके साथ फ्रेम में लगे पीतल और दीपक का सामान अपने साथ उठा ले गए। काफी शोर-शराबा होने पर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद मेरी जान बच सकी

  • UP Election:कुंडा में ही राजा भैया पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कुंडा से लखनऊ तक सियासत गर्म

    प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव के पोलिंग एजेंट राकेश पासी की शिकायत पर राजा भैया के साथ सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी और 15 अन्य समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है

    कुंडा विधानसभा सीट से रैयापुर बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. राकेश की शिकायत पर कुंडा कोतवाली में SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ

    गुलशन यादव के काफिले पर हमला

    इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया सपा का आरोप है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ है वहीं, पुलिस का कहना है, ‘सब कुछ ठीक है, मतदान शांतिपूर्वक हुआ, सपा प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है, उस पर कार्रवाई की जा रही है

  • राजा भैया ये खिलाफ बोल कर नई मुसीबत में फंसे गुलशन यादव पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,जाने वजह

    प्रतापगढ़ जिले के विधानसभा कुंडा में राजा भैया विधायक है कभी एक दूसरे के बहुत अजीज रहे उनके करीबी रहे गुलशन यादव अब राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा से ही समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। प्रतापगढ़ सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव जो इस समय जेल में बन्द है उनके बड़े भाई है गुलशन यादव चुनाव प्रचार के दौरान राजा भैया पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है।

    ऐसे ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि पुलिस ने गुलशन यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिए है इस मामले में पुलिस से बात नही हो पाई रुबरुइण्डिया इस ख़बर की पुष्टि नही करता

    वायरल खबर। प्रतापगढ़।चुनाव प्रचार के दौरान राजा भैया पर ओछी टिप्पणी करने के मामले में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।चुनाव प्रचार के दौरान गुलशन यादव कर रहे राजा भैया पर अमर्यादित बयानबाजी।
    धारा 188,269,270,505,125 (लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951)

  • चोरी के मोबाइल फोन, अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ एक शातिर फरार गिरफ्तार,देखे खबर

    चोरी के मोबाइल फोन, अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ एक वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-

    जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 विनीत उपाध्याय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र कुण्डा के लाखीपुर मोड के पास से मु0अ0सं0 13/21 धारा 379 भादवि में वांछित दो अभियुक्त 01. मिथिलेश कुमार सरोज पुत्र सुन्दरलाल सरोज 02. विरेन्द्र कुमार सरोज पुत्र लालजी सरोज नि0गण कुटिलिहा सराय थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स, 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोबाइल (उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित) बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 15/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 16/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

  • Pratapgarh: अवैध तमन्चे के साथ एक शातिर को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,देखे खबर

    अवैध तमन्चे के साथ 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

    प्रतापगढ़ । थाना कुण्डा से उ0नि0 श्री प्रभांशु कुमार राय मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 172/20 धारा 147, 148, 149, 308, 323, 504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त लक्ष्मीकान्त गौड़ पुत्र अशोक कुमार नि0 ताजुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के कुण्डा-जेठवारा रोड़ गंगापुर के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त लक्ष्मीकान्त गौड़ के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

    01 लक्ष्मीकान्त गौड़ पुत्र अशोक कुमार नि0 ताजुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़़।

    बरामदगी-

    1. एक अदद तमन्चा 315 बोर।
    2. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

    पंजीकृत अभियोग-

    1. मु0अ0सं0 174/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम मोहम्मद अन्साद उपरोक्त।

    पुलिस टीम- उ0नि0 श्री प्रभाशु कुमार राय मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।