Tag: फर्रुखाबाद farrukhabad

  • कोर्ट में गैंगवॉर, हमलावरों ने गैंगस्टर को मारा, शूटआउट में 3 की मौत

    देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है।शुक्रवार दोपहर को यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है।

    इस शूटआउट में अबतक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से एक जितेंद्र हैम जबकि दो हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे।

    जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया।

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्लर पर गोली चलाई।स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी।

    माना जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है।जबकि एक दसरा बदमाश है।

    दो साल पहले पकड़ा गया था जितेंद्र

    जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी। जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग हैं।

    गौरतलब है कि जितेंद्र गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया थाकुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था. फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ

  • क्या दुबई में रहती है सलमान की बीवी और 17 साल की बेटी? अब ‘भाई’ ने खुद तोड़ी चुप्पी

    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के टॉक शो ‘पिंच’ के सीजन टू के प्रीमियर एपिसोड में बुधवार को गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। इस शो के फॉर्मेट में मुताबिक अरबाज शो में आने वाले गेस्ट से सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ट्वीट्स के आधार पर उनसे सवाल करते हैं। अरबाज के पूछ गए सवालों में कई ट्रोल्‍स भी शामिल होते हैं। ऐसे में टॉक शो ‘पिंच’ के दूसरे सीजन में अरबाज खान ने अपने बड़े भाई यानी सुपरस्‍टार सलमान खान से हर वो सवाल पूछे, जो अक्सर सोशल मीडिया पर तैर रहे होते हैं, जिनमें से एक सवाल उनकी दुबई में सीक्रेट फैमिली को लेकर भी था।

    इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि ये लोग बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं। यह सब बकवास है। मुझे नहीं पता कि यह लोग किसके बारे में बात कर रहे हैं और उसने इस पोस्ट को क्यों किया हैं। इस आदमी को मैं यहीं जवाब दूंगा कि भाई, मेरी कोई बीवी नहीं है। मैं 9 साल की उम्र से भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं। मैं यह जवाब इस आदमी को नहीं देने जा रहा हूं। पूरी दुनिया जानती है कि मैं कहां रहता हूं।

  • गम में डूबी बीजेपी को खल गया समाजवादी का रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान…!

    कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के बाद अब बीजेपी सपा पर हमलावर हो गई है। वजह है कि तरफ से किसी भी नेता का कल्याण सिंह को श्रद्धांजिल देने न पहुंच। सपा में दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री ह। मौके पर समाजवादी पार्टी विधानसभा और विधान परिषद में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में है ऐसे में एक पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर किसी भी नेता का न पहूुंचा बीजेपी को खल गया है।

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने ट्विट कर समाजवादी पार्टी नेतृत्व पर तंज कसा है।उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले समाजवादी पार्टी को अपने पाप धोने का आखिरी मौका मिल जाता। सांसद के ट्विट करते ही सोशल मीडिया पर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वॉर छिड़ गया है।

    दरअसल सोमवार को कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया हजिसमें लिखा है कि हिंदू हृदय सम्राट स्व. बाबू कल्याण सिंह जैसे जनप्रिय नेता को अगर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव श्रद्धांजलि और सम्मान नहीं देंगे तो इससे बाबू जी के कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन हां सच है कि अगर लखनऊ में दोनों ये दोनों कल्याण सिंह जी के आखिरी दर्शन कर लेते तो इससे कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को अपने पाप धोने का आखिरी मौका जरूर मिल जाता

  • पुलिस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली बदमाश हुआ ढ़ेर, देखे ख़बर

    चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली शनीचर सुरीन के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के बाद पिडुंग बड़ा केसल जंगल में सर्च अभियान जारी है.

    रांची : चाईबासा में पीएलएफआई के कुख्यात और 10 लाख के इनामी नक्सली शनीचर सुरीन की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है.

    जानकारी के मुताबिक खूंटी पुलिस को ये सूचना मिली थी कि रनिया इलाके में शनीचर का दस्ता कैंप कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन की टीम ने कार्रवाई करते हुए जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया.

    सुरक्षाबलों को देखते ही शनीचर के दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शनीचर सुरीन मारा गया है जबकि अन्य सदस्य भागने में कामयाब रहे.

  • डॉक्टर की बेटी साथ पढ़ने वाले छात्र के साथ लापता, कोतवाली में केस दर्ज…

    संभल।एक नाबालिग लड़की के साथ पढ़ने वाले छात्र के साथ लापता होने के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। ये मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी छात्र, छात्र के माता-पिता और दोस्तों के खिलाफ संभल सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस का कहना है कि अपहरण नहीं हुआ है

    जनपद संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात हल्लू सराय में रहने वाले डॉ. नीरज पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी, साथ पढ़ने वाले छात्र के साथ कहीं चली गयी और दोनों लापता हैं आरोप है घर में घुसकर बलपूर्वक लड़की का अपहरण किया गया सदर कोतवाली पुलिस अपहरण के आरोप को गलत बता रही है. पुलिस छात्रा को ढूंढ रही है. जिस लड़के के साथ डॉक्टर की बेटी गयी हैउसके पिता पुलिस विभाग में काम करते हैं.लोगों का आरोप है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कराकर, कई शादियां कराई हैं

  • पट्टी की युवती पहुंच गई मुंबई गर्भवती व मानसिक रूप से है अर्थ विक्षिप्त

    नौशाद खान की रिपोर्ट

    पट्टी की युवती पहुंच गई मुंबई

    पट्टी इलाके की एक युवती मुंबई के ठाणे जनपद में पहुंच गई है।युवती गर्भवती होने के साथ मानसिक रूप से अर्थ विक्षिप्त है। पूछे जाने पर उसने अपना नाम भारती प्रेम दुबे और पते के रूप में पट्टी लाकर की निवासी बता रही है। मुंबई द्वारा पट्टी कोतवाली पुलिस को युवती की बाबत सूचना भेजकर उसके परिजनों की तलाश का आग्रह किया गया है। पट्टी कोतवाली पुलिस सोशल मीडिया के जरिए युवती की तस्वीर को प्रसारित कर उसके परिजनों की तलाश कर रही है। पट्टी कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिस स्थल पर युवती मौजूद है। वहां से उन्हें कॉल आई थी और उसके परिजनों की तलाश का आग्रह किया गया है। पुलिस युवती के परिजनों की तलाश कर युवती से मिलाने की कोशिश कर रही है। पट्टी कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने मोबाइल नंबर 9881902155 को सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की है कि युवती की पहचान होने पर उपरोक्त नंबर से उसके बारे में जानकारी लेने के साथ पुलिस की भी मदद उसकी वापसी के लिए ली जा सकती है।

  • प्रधानमंत्री और सांसद में हिम्मत है तो AMU से हटाये जिन्ना की तस्वीर AIMIM यूपी अध्यक्ष

    एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि जिन्ना की फोटो हटाने से पहले भाजपा को अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी से निकाल देना चाहिएजिन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना की कब्रिस्तान पर फातिहा पढ़कर आए थे और जिन्ना की शान में कसीदे भी पढ़े थे शौकत अली ने कहा कि प्रधानमंत्री व अलीगढ़ के सांसद में हिम्मत है तो वह एएमयू से जिन्ना की तस्वीर को निकालें

    अगर प्रधानमंत्री व सांसद में हिम्मत है तो वह एएमयू से तस्वीर को निकाल दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि अलीगढ़ जिले में सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। संभावित प्रत्याशियों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है।

    भाजपा को सपा-बसपा मिलकर नहीं रोक पाएगी, क्योंकि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में गठबंधन से कुछ फायदा नहीं हुआ था। अगर प्रदेश में कोई गठबंधन बनता है, उसमें एआईएमआईएम नहीं होगी तो वह गठबंधन भाजपा को रोक नहीं पाएगा, बल्कि ठगबंधन बनकर रह जाएगा

    बुधवार को वह एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे। एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले भाजपा को अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी से निकाल देना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना की कब्रिस्तान पर गुलपोशी की थी। उनकी शान में कसीदे भी पढ़े थे।

  • युवक की हत्या के बाद दो समुदायों में माहौल गर्म, लगायी गयी फोर्स

    युवक की हत्या के बाद दो समुदायों में माहौल गर्म,

    उन्नाव ।माखी थाना क्षेत्र के गरवरखेड़ा गांव में एक जून को रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान हैलट में शनिवार रात मौत हो गई, मामले की जानकारी होने पर एहतियातन स्वाट, क्विक रिएक्शन पुलिस टीम तथा फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है

    ऐरा भदियार मजरा गरवरखेड़ा गांव निवासी बाबू ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि एक जून को इसी थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी रफीक के हाथ यूके लिप्टस के पेड़ दस हजार रुपये में बिक्री किए थे. 03 जून को रफीक देर रात अपने बेटे के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और आठ हजार रुपये दिए. बाकी के रुपये को लेकर सुशील से विवाद होने लगा. रफीक ने फोन कर गांव से डेढ़ दर्जन लोगों को मौके पर बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसमें सुशील, विनोद, मनोज, बीनू, देवराज व बचाने में मां कमला घायल हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने सुशील की हालत नाजुक होने पर हैलट रेफर कर दिया

    5 जून की रात को 38वर्षीय सुशील की मौत हो गई मौत की खबर पर प्रशासन सतर्क हो गया क्योंकि मामला दो समुदायों के बीच का था. एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हैलट भेज दिया है

  • छत से कूदकर फरार हुई दुल्हन लाखों का जेवर लेकर भागी पति पहुँचा थाने, देखे ख़बर

    3 दिन ससुराल में रही चौथे दिन ससुराल से जेवर समेटकर, रात में छत से कूदकर भाग गई। ससुराल वालों को लूटकर भागने का मामला पोरसा कस्बे के खेरिया गांव में हुआ है। क्षेत्र में बना चर्चा विषय घटना से आहत पति व उसके पिता जब लड़की के पिता के यहां गए तो उन्होने यह कहकर पल्ला छाड़ लिया कि उनकी लड़की को गिरफ्तार करा दो। अंत में इज्जत व धन से लुटे-पिटे दोनों पिता-पुत्र पोरसा थाने पहुंचे और अपने साथ हुए छल व लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई।


    सुरजीत पुत्र रामसनेही माहौर, उम्र 24 साल, निवासी खेरिया की शादी रामवीर माहौर की बेटी ज्योति, निवासी तुस्सीपुरा, पोरसा के साथ 8 मई 2021 को हुई थी।

    13 मई को रात को खाना खाने के बाद ज्योति घर में बने रूम में सोने चली गई।सुबह घर के सदस्य जागे तो देखा घर से दुल्हन गायब है। उसे आस-पास खोजा लेकिन वह नहीं मिली।जेवर गायब होने पर वे समझ गए कि उनकी बहू घर से भाग गई है।



    ससुराल से जाते वक्त ज्योति अपने पति का मोबाइल भी ले गई, घटना के बाद दोनों-पिता पुत्र ने उसे उसकी सभी रिश्तेदारों के यहां तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस को लिखाई रिपोर्ट में ससुर रामसनेही माहौर ने शंका व्यक्त की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी पुत्रवधू को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस मामले को लगभग बीस दिन बीतने को हैं लेकिन पुलिस अभी तक उसकी पुत्रवधू का पता नहीं लगा सकी है।

  • लूट करने आये बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, सिपाही घायल

    ब्रेकिंग। प्रतापगढ़
    लालगंज कस्बे में चोरी की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों की पुलिस से मुड़भेड़। जवाबी फायरिंग में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल। डायल 112 के सिपाही राजकिशोर को लगी गोली। गोली लगते ही मची अफरा तफरी। मौका पाते ही भाग निकले बदमाश। घायल सिपाही प्रयागराज में भर्ती। कस्बे के विनय जायसवाल गब्लू की हीरो एजेंसी के आधा दर्जन ताले तोड़कर घुसे थे बदमाश। रात में 1 बजे करीब आहट आने पर शोरूम के ऊपर बने आवास में मौजूद एजेंसी मालिक ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो हुई जानकारी। अंदर से ही पुलिस को दी सूचना। मौके पर पंहुची पुलिस से बदमाशों के बीच हुई फायरिंग। घटना की सूचना पर रात में ही फोर्स के साथ एसओजी टीम ने पंहुचकर जुटाए साक्ष्य। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद। घटना में एजेंन्सी मालिक ने नुकसान के बारे में किया इनकार।