Tag: रुबरुइण्डिया

  • भाजपा सांसद ने अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार को जम कर पीटा

    पिटाई के बाद सहमे खड़े हुए तहसीलदार

    कन्नौज।भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार को जम कर पीटा

    तहसीलदार अरविंद कुमार के आवास में समर्थकों के साथ घुस गये सांसद ।

    तहसीलदार पर गलत काम के लिये दबाव बना रहे थे सांसद ।

    मना करने पर मेरे आवास में घुस आए और मार पीट की- तहसीलदार ।

    घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे आला अफसर

    डीएम एसपी के मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है ।

    मौके पर सांसद समर्थकों की 10 मोटरसाइकिल बरामद ।

  • COVID.19: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल गाँव वालों को कराया फ्री….! देखे पूरी ख़बर

    प्रतापगढ़। covid.19 कोरोना महामारी से जहाँ पूरे देश इसका सामना कर रहा है वही दिहाड़ी मजदूरों के लिए सब से बड़ी समस्या खाने की जिसके लिए सरकार मजदूरों को उनके खाते में पैसा भेज रही और राशन फ्री दे रही और अलग अलग लोग तंजीमें मदद कर रही है वही ग्राम प्रधान ने अपने पूरे गाँव वालों के लिए फ्री कराया राशन

    रुबरुइण्डिया। बुढौरा ग्राम प्रधान व कोटेदार द्वारा गाँव मे दिया गया फ्री राशन

    ग्राम प्रधान रिजवान अहमद की सराहनीय पहल
    ग्राम प्रधान बुढौरा कुम्भापुर रिजवान अहमद ने अपनी गांव सभा में समस्त पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए राशन फ्री करवा दिया है । कोटेदार द्वारा राशन देने में लोगो को उचित दूरी का भी ख़याल रखा जा रहा है कोटेदार साजिद अली से कहा है कि किसी भी कार्ड धारक से पैसा न ले पूरा पैसा प्रधान स्वंय अपने पास से देंगे।प्रधान के इस काम की गांव तथा क्षेत्र के लोग प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि प्रधान बुढौरा का यह कार्य प्रेरणादायक है इससे रानीगंज तहसील क्षेत्र के अन्य प्रधानों को भी प्रेरणा मिलेगी। प्रधान बुढौरा रिजवान अहमद का कहना है कि इसके अलावा भी यदि किसी ग्रामवासी को कोई दिक्कत है तो मैं अपनी सामर्थ्य भर प्रयास करके उसे दूर करने की कोशिश करूँगा।

    रूबरू।गाँव मे राशन देते प्रधान रिजवान कोटेदार साजिद अली

    रुबरु इण्डिया न्यूज़ आप सभी देशवासियों से अपील करता है कि आप अपने घरों में ही रहे लॉकडाऊन का पालन करे बाहर बिलकुल न निकले

  • प्राइवेट डाक्टरों ने अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ते हुए अपने क्लीनिक में…..!देखे पूरी ख़बर

    प्रतापगढ़।एक तरफ कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर और कर्मचारी 24 घंटे डटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई निजी अस्पतालों बंद हो गए हैं। प्राइवेट डाक्टरों ने अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ते हुए अपने क्लीनिक में भी ताला लगा दिया है। इससे बीमार होने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। और ओ बेचारे अपने मरीजो के साथ दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गए है,
    जिले में क्लीनिकों को मिलाकर कुल 108 निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है। इनका सीएमओ ने लाइसेंस जारी किया है। इसके बावजूद ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। केवल इमरजेंसी का संचालन हो रहा है।इस कारण मरीजो को कुछ ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है !

    संवाददाता मुकेश दुबे

  • जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली मौके पर……!देखे पूरी ख़बर

    प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर आधारगंज निवासी मोहम्मद खुर्शीद 18 वर्ष पुत्र मोहम्मद रसीद का पड़ोसियों से काफी दिनों से विवाद चल रहा है शुक्रवार देर शाम वह अपने समरसेबल पंप से घर लौट रहा था रास्ते में रंजिशन पड़ोसियों ने उसे गोली मार दी,गोली उसके दाहिने हाथ में जा लगी फायर की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे हमलावर भाग निकले परिजनों ने मोहम्मद खुर्शीद को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया

  • युवक के हत्या में पति पत्नी गिरफ्तार, देखे क्यों की हत्या


    24 घण्टे के अन्दर ही, हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

    प्रतापगढ़।थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम रामपुर कल्हवारी में कल दि0 02.04.2020 को मिला था अज्ञात शव

    पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 02/03.04.2020 की रात्रि में जनपद के थाना जेठवारा पुलिस को कल दिनांक 02.04.2020 को थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम रामपुर कल्हवारी में मिले एक अज्ञात शव (जिसकी हत्या की गयी थी) से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

    हत्या के आरोप में पति पत्नी गिरफ्तार

    इस सम्बन्ध में मृतक की भाभी विद्या देवी द्वारा थाना जेठवारा में तहरीर दी गयी कि मेरे देवर राजेश (मृतक) का अवैध सम्बन्ध पास के गांव रामपुर कल्हवारी के अनिल कुमार गौतम की पत्नी शिंका से था। इसी कारण को लेकर उन दोनों पति-पत्नी ने मेरे देवर की हत्या कर दी है। वादिनी की इस तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/20 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।थाना जेठवारा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 02/03.04.2020 की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण अनिल कुमार गौतम व उसकी पत्नी शिंका को थानाक्षेत्र जेठवारा के कटरा गुलाब सिंह पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

    हत्यारों ने क्यों कि हत्या देखे क्या कहा

    गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार गौतम ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि मृतक राजेश गौतम का मेरी पत्नी शिंका के साथ अवैध संबन्ध था। जिससे मैं काफी आक्रोशित रहता था। मेरी पत्नी को भी राजेश अक्सर परेशान करता रहता था, जिसके कारण मेरी पत्नी भी उससे नाराज रहती थी। हम दोनों पति-पत्नी ने मिलकर राजेश को जान से मारने की योजना बना रखी थी। दि0 01.04.2020 को रात्रि के समय राजेश मेरे घर आया और मेरी पत्नी के कहने पर वह मेरी पत्नी को लेकर गांव से बाहर खेत में ले गया। मैं भी चुपके से उनके पीछे-पीछे गया, और मौका मिलते ही राजेश के पीछे से उसके सिर पर लोहे की पाइप से जोर से मारा और वह वहीं गिर पड़ा फिर हम दोनों ने मिलकर राजेश गौतम की उसी लोहे की पाइप से मार-मार कर हत्या कर दी। लोहे की पाइप को हमने वहीं दूसरे खेत में फेंक दिया और अपने घर वापस भाग आये। आज हमदोनों यहां से कहीं दूर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।

    (अभियुक्तों की निशांदेही पर हत्या प्रयुक्त की गयी लोहे की पाइप को बरामद किया गया।)

  • सड़क हादसे में जिले में तैनात डॉक्टर की मौके पर …पढ़े पूरी ख़बर

    कुंड में कार गिरने से ज़िले में तैनात डॉक्टर की मौत।

    महाराजगंज के गोरखपुर सिद्धार्थनगर मार्ग पर कोइलाडाड़ के पास कुंड में कार गिरी।

    कार सवार डॉक्टर निखिल की मौके पर हुई मौत।

    सीएमओ सिद्धार्थनगर के अधीन सीएसची बसंतपुर, बांसी में रहे तैनात।

    रूबरू । अनियंत्रित कार नहर में गिरने के बाद मौके पर
  • यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की आंकड़े बढ़े, देखे पूरी ख़बर

    उत्तर प्रदेश

    प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

    देर शाम मेरठ में 5 और गाजीपुर के एक मरीज में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि

    मेरठ में तबलीगी जमात के चार व्यक्तियों समेत एक अन्य में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

    गाजीपुर के तबलीगी जमात में भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित!

    स्वास्थ विभाग की ओर से शाम को जारी किए गए आंकड़ों में मरीजों की संख्या थी 121

    अब यह संख्या बढ़कर हुई 127

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मृतकों के आंकड़ा 20 तक पहुंचा

    आज 4 ऐसे लोग पॉजिटिव पाए गए है जिनका निजामुद्दीन मरकज़ से सम्बन्ध रहा है ।

    अब तक कुल 424 केसेज़ कोरोना पॉजिटिव के महाराष्ट्र में सामने आ चुके है

    पूरे देश में संक्रमित मरीजो की संख्या 2069 तक पहुंची

    राजस्थान के 33 जिलों में से 15 जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं,सबसे अधिक जयपुर में 41 पॉजिटिव मिले हैं,

    इसी तरह भीलवाड़ा-26, झुंझुनूं-9, जोधपुर-28,चुरू-8,टोंक-4,प्रतापगढ़-2,डूंगरपुर-3,अजमेर-5, अलवर-2 तथा उदयपुर, भरतपुर,धौलपुर,पाली और सीकर में एक-एक संकमित पाये गए हैं।

  • सभी धर्म मिलकर अब कोई त्योहार न मनाए, लोगो को घर के अंदर रखें…. देखे पूरी ख़बर

    मौलाना कल्बे जवाद ने कोरोना पर सभी लोगो को दिया मशवरा

    लोग एहितयात से काम लें इस्लामिक गैदरिंग से करें परहेज़

    अगर ये मर्ज फैल गया तो 130 करोड़ की आबादी में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा

    जो तरक्की वाले मुल्क है जब उनसे कंट्रोल नहीं हो रहा है तो यहां उसका नतीजा बहुत बुरा होगा

    सभी धर्म गुरुओ से गुजारिश है कि वो सबको रोके

    इस्लाम और कुरान का हुक्म है कि अपने को हलाकत में मत डालो, अपने को भी बचाओ दुसरो को भी बचाओ

    सभी धर्म मिलकर अब कोई त्योहार न मनाए, लोगो को घर के अंदर रखें — मौलाना कल्बे जवाद

  • कोरोना: जिले के किसी भी गाँव में कोई भूखा नही रहेगा,युवाओ…..देखे पूरी ख़बर

    प्रतापगढ़ शहर और शहर के करीब गांवों, नगर पंचायतों में जिस भाई के नजर में कोई ऐसा घर हो,जिस घर मे पैसे की दिक्कत की वजह से घर मे राशन न हो तो उन घरों में राशन की कमी पूरी की जा सकती है प्रतापगढ़ के युवा पूरी जद्दोजहद के साथ गरीब कमज़ोर की मदत में लगा हुआ है इन सबको रूबरू इंडिया परिवार सलाम करता है! नीरज तिवारी
    इरशाद सिद्दीकी, वासिक खान, नरेन्द्र पाल, तबारक हुसैन
    , शाहिद राईन, निसार अहमद, सद्दाम हुसैन, मो० अरशद, मनीष पाल, राजकुमार प्रजापति, वकार अहमद, गौरव यादव
    फारूक खान, मो0 इरफान, मुख्तार खान, Dr शमीम खान
    अख्तर राइन, डॉक्टर शेख अकील, जाहिद उर्फ बब्बे
    सिटी प्रतापगढ़ से, जकी खान, जावेद खान, अल्ताफ खान
    मुन्ना भाई, कुंडा से ,मुमताज़ अहमद mh स्कूल
    भुट्टू हाफिज जीमो0 आसिफ एडवोकेट बेगम वार्ड, सेबू चौधरी, मो0 अजमल!

    जावेद खान

  • पीएम ने कहा लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगी ये पाबंदी,देखे पूरी ख़बर

    नई दिल्ली :कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने वीरवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम ने इशारा किया कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन पाबंदी जारी रहेगी। 

    अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ट्वीट कर कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सोशल डिस्टैंसिंग का खयाल न रखा जाए या फिर आप आवाजाही के लिए स्वतंत्र हैं। पीएम ने क​हा कि COVID19 से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है।

    बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी। उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है। केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।