Tag: रेलवे indianrailway

  • रास्ता भटकी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन, जाना था आगरा पहुंच गई यहाँ,देखे ख़बर

    आगरा।भारतीय रेलवे की मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को मथुरा से आगरा के लिए रवाना किया था। मगर, मिलिट्री स्पेशल गलत ट्रैक पर दौड़ गई। आगरा की जगह मिलिट्री स्पेशल राजस्थान के दौसा स्टेशन पर पहुंच गई।इस मिलिट्री स्पेशल में सेना का आवश्यक सामान और जवान भी सवार थे। गार्ड और लोको पायलट को भी इसकी जानकारी नहीं हुई।इस मामले में अब आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कमेटी बैठा दी है।जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    मामला 5 मार्च 2021 का है. मथुरा से आगरा की ओर जाने वाली दौसा पहुंची मिलिट्री स्पेशल की प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि मथुरा कंट्रोल की ओर से मिलिट्री स्पेशल को आगरा की बजाय जयपुर की ओर सिग्नल दे दिया गया। ऐसे में ट्रेन जयपुर की ओर बढ रही थी।जबकि, ट्रेन में गार्ड और लोको पायलट जयपुर मंडल का ही था।मगर, किसी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी।

  • भारतीय रेलवे का यूपी व बिहार को दी सौगात, चलेगी ये ट्रैन देखे लिस्ट

    दिल्ली। भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए नया तोहफा लेकर आया है। रेलवे ने घोषणा की है कि एक मार्च से यूपी-बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनें चलाई जानी है इन नई गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। हालांकि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना ज़रूरी होगा।


    05054/05053 लखनऊ छपरा-लखनऊ, विशेष गाड़ी और

    05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो रहा है

    05054 लखनऊ-छपरा विशेष ट्रेन का संचालन एक मार्च से सप्ताह में चार दिन

    05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का संचलन चार मार्च से सप्ताह में चार दिन शुरू किया जा रहा है।


    05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल ट्रेन का संचलन सप्ताह में तीन दिन दो मार्च से

    05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन तीन किया जाएगा।


    ये होगा स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम

    लखनऊ-छपरा वाली स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर हफ्ते प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ से रात 9 बजे चलेगी. ये ट्रेन फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, बलिया से होते हुए सुबह 11:20 पर छपरा स्टेशन पहुंचेगी. ये गाड़ी छपरा से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7:35 पर चलेगी और सुबह 8:45 आर लखनऊ पहुंचेगी

    दूसरी स्पेशल ट्रेन-05083 2 मार्च से हर मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से शाम 8 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.20 पर फर्रूखाबाद पहुंचेगी।ये ट्रेन 3 मार्च से हर बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद से दोपहर 2.35 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 08.35 पर छपरा पहुंचेगी।

  • रेलवे ने कल से 230 ट्रेनों को चलाने के लिए कसी कमर, सफर से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान

    रेलवे ने कल से 230 ट्रेनों को चलाने के लिए कसी कमर, सफर से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान

    टिकटें ऑनलाइन (आईआरसीटीसी और मोबाइल एप) और ऑफलाइन माध्यमों (पीआरएस काउंटर, टिकट एजेंट, सीएससी) से बुक की जा सकती है

    सिर्फ कंफर्म/ आरएसी टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन में आने और ट्रेन पर चढ़ने की अनुमति होगी

    यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा

    ट्रेन किराये में किसी भी तरह का कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं होगा

    यात्रा के दौरान चादर, कंबल एवं तकिया नहीं दिए जाएंगे

    सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास के समय और यात्रा के दौरान फेस कवर/ मास्क पहनना होगा

    सभी यात्री आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

  • IRCTC Train Booking: 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू,ये होगी शर्त, देखे ख़बर

    कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी ट्रेन सेवाओं को भारतीय रेलवे सिलसिलेवा और चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रही है। देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावे 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिसकी बुकिंग आज से ऑनलाइन शुरू हो रही है। श्रमिक स्पेशल और वातानुकूलित राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद एक जून से गैर वातानुकूलित विशेष ट्रेनें भी दौड़ने जा रही हैं। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनें चलाने की बात की थी, मगर अब इन ट्रेनों में एसी और जनरल डिब्बे भी होंगे.
    रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी, जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी। सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी की। टिकट की बुकिंग 21 मई , सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
    इससे पहले मंगलवार शाम को रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों को 1 जून से चलाने की जानकारी दी थी। रेलवे ने ट्वीट कर कहा था कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी।

  • रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग शुरू की,देखे पूरी ख़बर

    भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से टिकट उपलब्ध हैं।
    बीती 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था।भारतीय रेलवे ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा और केवल मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी।
    ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन केवल 14 अप्रैल तक ही लागू होगा।आज सुबह केंद्र सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गयी थी।केंद्रीय कैबिनट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन इस अवधि के आगे बढ़ाया जाएगा, ऐसी खबरें अफवाह हैं जिनका कोई आधार नहीं है।उनका कहना था, ‘मैं ऐसी खबरें देखकर हैरान हूं।लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’

  • रेलवे प्लेटफार्म का टिकट अब हुआ 10 गुना मंहगा, देखे सरकार ने क्या कुछ कहा

    रेलवे में प्लेटफार्म का टिकट अब 10 गुना महंगा हो गया है। अब तक ₹ 5-10 में मिलने वाला टिकट ₹50 का मिलेगा। जो कि 2 घंटे के लिए वैलिड होगा। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि प्लेटफार्म टिकट महंगा हो जाने से रेलवे प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी।

    कोरोना के चलते भीड़ कम करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट के दामों में 10 गुना की वृद्धि की जा रही है।

    हालांकि रेलवे के इस निर्णय के बाद लोगों ने इसकी आलोचना की है। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं।

  • ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर

    रायपुर। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आगामी एक महीने तक उत्तर रेल डिवीज़न से होकर चलने वाले करीब दर्जन ट्रेन प्रभावित रहेंगे। उतर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल इलाहाबाद- फाफामऊ रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य करने के लिए दिनांक 16 मार्च से 07 अप्रैल 2020 तक किया जायेगा।
    इसी प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे मंडल में भी दोहरीकरण का कार्य दिनांक 25 मार्च से 08 अप्रैल 2020 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
    विस्तार पूर्वक जानकारी –
    रदद होने वाली गाड़ियांः-
    1. दिनांक 15 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक छपरा से चलने वाली 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
    2. दिनांक 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक दुर्ग से चलने वाली 15150 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियांः-
    1. दिनांक 19, 26 मार्च, 2020 एवं 02 अप्रैल, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस-शाहगंज हेकर चलेगी।
    2. दिनांक 21, 28 मार्च, 2020 एवं 04 अप्रैल, 2020 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-बनारस-जिवनाथपुर-इलाहाबाद छिवकी हेकर चलेगी।
    3. दिनांक 03, 04, 06 एवं 07 अप्रैल, 2020 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ जंक्शन-शाहगंज हेकर चलेगी।
    4. दिनांक 02, 03, 05 एवं 06 अप्रैल, 2020 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया हेकर चलेगी।
    5. दिनांक 04 अप्रैल, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया हेकर चलेगी।

  • भारतीय रेल की जानिब से नई तकनीकी स्मार्ट पार्किंग की शुरुवात

    दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्मार्ट स्टेशनों की तरह स्मार्ट पार्किंग की भी शुवात कीगई है अब नही लगेगा स्टेशनों पर जाम
    भारतीय रेल का पहला स्मार्ट एक्ससेक्स कंट्रोल सिस्टम
    हिफाज़त1 को लेकर इन और आउट गेट पर लगाए गए सी सी टी वी कैमरों की मदत से आने जाने वालों का एक महीने तक का रिकॉर्ड डाटा सेव रहेगा ऑटो और टैक्सी की अलग लेन बनाई गई
    नई तकनीकी सहुलतो के चलते कुछ लोगो को परेशानी तो कुछ लोगो को सहूलत मिलेगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की नई तकनीकी सहुलतो से प्राइवेट गाड़ी और मुसाफिर काफी खुश है भारतीय रेलवे ने स्मार्ट स्टेशनों की तर्ज पर अब स्मार्ट पार्किंग की शुरुवात कर दी है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट पर पहली बार स्मार्ट पार्किंग एक्ससेक्स कंट्रोल सिस्टम लागू कर दिया गया है हालांकि इस सिस्टम के लागू होने से प्राइवेट टेक्सी ओला उबर वाले नाराज नज़र आये लेकिन पैसेंजर ऒर अपने निजी गाड़ी लाने वाले इस सहूलत से काफी खुश है वही हिफाज़त को लेकर भी इन और आउट गेट पर सी सी टी वी कैमरे लगाए गए है
    नई दिल्ली स्टेशन पर नई पार्किंग सहूलत में आने वाली निजी गाडियो के लिए अपने मुसाफिरों को छोड़ने के लिए 8 मिनट फ्री दिए गए है लेकिन अगर 8 मिनट से ज्यादा होते है 15 मिनट तक 50 रुपए देने होंगे और अगर 15 मिनट से ज्यादा 30 मिनट तक गाड़ी ठहरती है तो उसे 200 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा जुर्माने से बचने के लिए वो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकता है इस नए सिस्टम का यह फायदा होगा स्टेशन छोड़ने जाने वालों वाहनों को जुर्माने के डर से जल्दी बाहर निकलना पड़ेगा इसका फायदा ये होगा जुर्माने के डर की वजह से लोग जल्दी अपनी गाड़ी स्टेशन से बाहर लेजाएँगे लगे और जाम नही लगेगा जिसकी वजह से मुसाफिरों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा
    जो मुसाफिर ओला या उबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर मुसाफिरों को छोड़ने जायेगे उन को अंदर एंट्री करते ही 30 रुपए देने पड़ेंगे 8 मिनट तक अगर वो 8 मिनट से ज्यादा रुकता है तो फिर 15 मिनट तक 50 रुपए और आधा घण्टे से ज्यादा रुकने पर 200 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा