आगरा।भारतीय रेलवे की मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को मथुरा से आगरा के लिए रवाना किया था। मगर, मिलिट्री स्पेशल गलत ट्रैक पर दौड़ गई। आगरा की जगह मिलिट्री स्पेशल राजस्थान के दौसा स्टेशन पर पहुंच गई।इस मिलिट्री स्पेशल में सेना का आवश्यक सामान और जवान भी सवार थे। गार्ड और लोको पायलट को भी इसकी जानकारी नहीं हुई।इस मामले में अब आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कमेटी बैठा दी है।जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला 5 मार्च 2021 का है. मथुरा से आगरा की ओर जाने वाली दौसा पहुंची मिलिट्री स्पेशल की प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि मथुरा कंट्रोल की ओर से मिलिट्री स्पेशल को आगरा की बजाय जयपुर की ओर सिग्नल दे दिया गया। ऐसे में ट्रेन जयपुर की ओर बढ रही थी।जबकि, ट्रेन में गार्ड और लोको पायलट जयपुर मंडल का ही था।मगर, किसी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी।