भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से टिकट उपलब्ध हैं।
बीती 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था।भारतीय रेलवे ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा और केवल मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी।
ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन केवल 14 अप्रैल तक ही लागू होगा।आज सुबह केंद्र सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गयी थी।केंद्रीय कैबिनट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन इस अवधि के आगे बढ़ाया जाएगा, ऐसी खबरें अफवाह हैं जिनका कोई आधार नहीं है।उनका कहना था, ‘मैं ऐसी खबरें देखकर हैरान हूं।लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’
Tag: rubaru india
-
रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग शुरू की,देखे पूरी ख़बर
-
लॉकडाऊन के दौरान भुपियामऊ पुलिस राहगीरों के लिए फ़रिश्ता से कम नही,देखे क्या कर रही पुलिस
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में लाकडाउन के अभाव में पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा बेसहारा और भूखे लोगो को भोजन मुहैया कराने का शुरू किया काम
कोरोना को लेकर लाक डाउन में चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह की पहल पर भुपियामऊ चौराहे पर
लखनऊ वाराणसी हाइवे पर भूखे प्यासे पैदल अपने गंतव्य स्थानों पर जा रहे लोगो को भोजन का पैकेट दिया जा रहा है
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों तक लाॅक डाउन की घोषणा की है। इसके बाद रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपने अपने और परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहियो के साथ मिलकर व सहयोगी विजय कुमार,अमन गुप्ता, दानिश अंसारी,शुभम पटवा और बीके किराना स्टोर पृथ्वीगंज के मालिक के साथ मिलकर सड़कों पर गुजर रहे दूर दूर से चलकर आ रहे लोगों को खाना उपलब्ध करा रहे है।और भुपियामऊ पुलिस लोगों को जाने का साधन की व्यवस्था करा कर भिजवा रहे हैं।
-
प्रतापगढ़ में परदेशियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर…देखे क्या है खास बात
कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने प्रतापगढ़ पहुचे महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप के साथ मंडलायुक्त आर रमेश कुमार। भारी लावलश्कर के साथ रोड़वेज बस स्टॉप, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और संत एंथोनी इंटर कालेज में परदेशियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर। इस दौरान झुंड में नजर आए आलाधिकारी। हर जगह शोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां। दूसरों को शोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले आलाधिकारियों को नही है परवाह तो कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग। बीती शाम बसों में भर कर सैकड़ो परदेशियों को पहुचाया गया था जिला मुख्यालय जिसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ लोगो को एंथोनी स्कूल में पहुचाया गया। जिसके बाद देर तक जारी रहा स्किन टम्प्रेचर जांच का सिलसिला और इसके बाद विभिन्न कमरों में दूर दूर गद्दे भी लगाए गए। लेकिन लगभग नौ बजे यहा से यात्रिओ के हांथों पर नम्बर लिखकर वहा तैनात प्रशासनिक अफसरों ने लोगो को कर दिया घरों को रवाना। सड़को पर झुंड में दिखाई दे रहे है परदेसी। तो वही गरीब मजदूर दरदर भटक रहे है राशन और भोजन की तलाश में। सबसे बुरा हाल है जानवरो का जिन्हें भूसा नही हो रहा नसीब, डेयरी संचालक परेशान हाल है इनके सामने है बड़ी चुनौती भूसा, हरा चारा और चूनी चोकर की समस्या मुह बाए खड़ी है। इस सब के बीच जिले के एमबीबीएस जिलाधिकारी डॉ रूपेश व्यवस्था दिलाने को कौन कहे उनकी गतिविधिया ही नजर नही आ रही है। इस बाबत कमिश्नर का कहना है मंडल में मण्डल लेवल पर जो साशन का निर्देश और आदेश है। उस पर एक माइक्रो प्लानिंग के तरीके से एक संघठित रूप से कार्ययोजना बनाई गई है और कमेटियां गठित की गई है जो स्वास्थ के संभंध में आवश्यक वस्तु के संभंध में यातायात के संभंध में क्वारन्टीन के संभंध में इन सभी के संभंध में शाशन के जो निर्देश हैं उसके क्रम में व्यवस्था कर लिया है और लगातार समीक्षा भी कराई जा रही है।
हमने इसके पूर्व दो जनपदों में हम और आईजी महिदय ने संयुक्त रूप से अपने मंडल ईस्टर के अधिकारियों के साथ मे निरीछड़ किया समीक्षा बैठक भी किया प्रयागराज जनपद में उसके बाद कौशाम्बी जनपद में हमने किया। आज हम लोग ने प्रतापगढ़ में सुबह से निरीक्षण भी किये हैं बैठक भी किये है अधिकारियीं के साथ में जो जो क्रिटिकल गैप्स हैं इसकी पूर्ति करने की कार्ययोजना का साथ हमलोग। हमने जहां से बाहर से आया है उनको कहीं बॉर्डर पे कहीं जनपद मिख्यालय में रोडवेज बस अड्डे में वहीं पर हमने कर दिया है और जो लोग गांव में पहुच गए हैं। उसको हम लोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान के माध्यम से वही पर उनको जो हमारा पंचायत घर है स्कूल है वहां पर क्वारन्टीन करा कर जो जनरल पब्लिक हैं उसके साथ मे उनका मिक्सिंग नही होना बोलें हैं क्योंकि आप लोगों केसहयोग से मीडिया का प्रशाशन का सहयोग से जनपद प्रतापगढ़ में जीरो है और उसी का परिदाम है।और ये आने वाला 14 दिन हम लोगों को जिस रफ्तार से जिस गति से जिस संयोग जिस मनोबल से आप लोग काम कर रहे इसको और आगे ले जाएंगे। बहुत बहुत धन्यवाद। हमारा प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन दोनो एक साथ काम कर रहा है और हमारा ये चुनौती है अब जो कार्य स्वयं सेवी संस्था हैं और अन्य संस्था है जो इछुक हैं आगे आने के लिए इन लोगों एकरूपता ले आ कर के काम मिया जा रहा है। और जो बाहर से लोग आ रहें है जनपद के अंदर इनको हम लोग मेडिकल चेकअप करा कर के और क्वारन्टीन का व्यवस्था किया गया है अपने जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक सेंट अन्थोनी स्कूल है वहां पे काफी मात्रा में करीब 300 लोगों की व्यवस्था की जा रही है खाना पीना और रुकने की व्यवस्था क्योंकि ये लोग आगे जाने वाले हैं।जो माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी का निर्देश जो जहां पर है वहीं पर रहे और जिला प्रशाशन उनके साथ मे पूरा व्यवस्था करें।
प्रतापगढ़ से आमिर राईन की रिपोर्ट
-
इकलौते बेटे को वीडियो कॉल से दी अंतिम विदाई, बिलखते हुए पिता बोले- लव यू बेटा, मुझे माफ कर देना
छत्तीसगढ़ के घोटपाल गांव के रहने वाले राजकुमार के इकलौते 1 वर्षीय बेटे आदित्य ट्यूमर से जूझ रहा था। जनवरी में इलाज के बाद आदित्य ठीक हो गया था, लेकिन, बुधवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। उसके पिता राजकुमार नेताम एसएसबी में हवलदार है। जब बेटे की हालत नाजुक होने की खबर मिली तो वह आने की कोशिश में थे।
लेकिन, लॉकडाउन के चलते नहीं आ सके। गुरुवार को आदित्य की मौत की खबर मिली। उन्होंने वीडियो कॉल से अंतिम दर्शन किए। इकलौते बेटे को अंतिम बार देखने पर राजकुमार बिलख पड़े। बोले- लव यू बेटा, मुझे माफ करना। मैं तुमसे मिलने नहीं आ सका। ऐसा मंजर देखकर लोगों की आंख भर आई। राजकुमार ने मीडिया को बताया कि वे अपने बेटे के अंतिम दर्शन पर भी नहीं कर पाएं। लॉकडाउन के चलते बेटे को अंतिम बार देखने नहीं आ सका।दुबई से तीन बेटों ने किए अंतिम दर्शन
राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में 77 वर्षीय व्यक्ति के निधन पर उसके तीन बेटे अर्थी को कंधा नहीं दे सके। दुबई से तीनों बेटों ने वीडियो कॉलिंग से पिता को अंतिम दर्शन किया। बता दें कि मालियों की ढाणी दांता के बेगाराम माली का निधन हो गया था। बेगाराम के तीन बेटे प्रहलाद, महिपाल व श्रीराम दुबई में रहते है, जो पिता को कंधा देने नहीं आ सके।इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
-
नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद हो गए,कारण ये थे देखे पूरी खबर
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों का सैटेलाइट ट्रैकर का नेटवर्क टूटने के कारण बड़ी हानि हुई थी. जिले में बीते शनिवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद हो गए थे.जहां इसके बाद फोर्स ने अपने रणनीति बदल दी है. बताया गया कि अब जब भी जवान जंगलों में ऑपरेशन के लिए जाएंगे, तो उनकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं, इस दौरान फोर्स को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति में सैटेलाइट ट्रैकर बंद होने के बाद ऑपरेशन में आगे ना चलाएं.
कोरोना पर सीएम ठाकरे की अपील, कहा- मैं अपनी पत्नी की सुन रहा हूँ, आप भी घर में रहें और पत्नी की सुनें
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के आलाधिकारियों ने बताया कि जंगल के अंदर जवानों का ऑपरेशन चल रहा है. फोर्स नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में काफी अंदर तक घुस गई है. ऐसे में फोर्स को वापस बुलाने का सवाल नहीं उठता है. वहीं, सुकमा और बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए आइपीएस जितेंद्र शुक्ला और केएल ध्रुव को तैनात किया गया है.
यूपी में लॉकडाउन को लेकर अखिलेश यादव ने बोली ये बात
इस मामले को लेकर दोनों अधिकारियों ने एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम तैयार किया है. यहां से जवानों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. शुक्ला और ध्रुव पहले भी यहां पदस्थ रह चुके हैं. ऐसे में उनको जिले की भौगोलिक स्थिति और मूवमेंट के बारे में जानकारी है. विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की बैठक में भी इसी रणनीति पर काम करने का निर्णय लिया गया है.इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
-
दवाई लेने जा रहे अधेड़ से पुलिस जवानों ने छीनी बाइक की चाबी, हार्टअटैक से मौत
राजनांदगांव/डोंगरगढ़. लॉकडाउन के चलते रविवार को एक 50 वर्षीय व्यवसायी की हार्टअटैक (Heart attack)से मौत हो गई। घटना सुबह 9.30 बजे की है। डोंगरगढ़ के ऊपर मंदिर में प्रसाद दुकान लगाने वाला हरिकृष्ण देवनाथ हार्टअटैक से चल बसा। हुआ यह कि वह अपनी दवाई लेने के लिए बंगालीपारा घर से गोल बाजार आ रहा था तभी गोल बाजार में पुलिसकर्मी ने उसकी मोटर साइकिल रोकी और आदेश के अनुसार बाइक की चाबी छीन ली। मृतक पैदल अपने परिचित भाजपा नेता रमेश अग्रवाल के भगतसिंह चौक स्थित निवास पर गया और बताया कि पुलिस वालों ने उसकी गाड़ी छीन ली है। (Rajnandgaon police)
जवानों ने छीन ली बाइक की चाबी
हरिकृष्ण ने परिचित के पास चक्कर आने की शिकायत की और देखते ही देखते वह जमीन पर गिर गया। हालत खराब देख रमेश ने तत्काल पड़ोसी हरलाल नामदेव व निजार जीवा को पुकारा उनकी मदद से घर के समीप स्थित दवाखाना ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवनाथ की पत्नी थायराइड की बीमारी से पीडि़त है। मृतक पूर्व से ही हृदय रोग का मरीज था। उसका इलाज रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। वह प्रतिमाह दवाई लेने एम्स रायपुर जाता था।
किया गया अंतिम संस्कार
बंगाली पारा निवासी मृतक का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर शाम जेल रोड स्थित चोथना मुक्तिधाम में किया गया। वार्ड के पार्षद मनोहर कंडरा की मदद से परिचितों ने तत्काल उसके घर पर खबर की और मृतक को घर ले जाया गया। टीआई एलेगजेंडर कीरो ने बताया कि गोलबाजार में बीते दिवस व्यापारियों ने अनुविभागीय अधिकारी व एसडीओपी से गाडिय़ों की भीड़ लगने की शिकायत की थी इसलिए रविवार सुबह से ही गाडिय़ों को रोका जा रहा था। ताकि लोग पैदल सोशल डिस्टेंस रखकर सामान ले सकें। मारने पीटने जैसी घटना से उन्होंने इनकार किया।इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
-
कैसे हारेगा कोरोना: वायरस गांव की जनता की जान से हो रहा खिलवाड़, देखे ख़बर
जामताली/प्रतापगढ़। गांव की जनता की जान से हो रहा खिलवाड़–
ग्राम सभा रामपुर अधारगंज के मऊ गांव में दर्जनों मजदूर दिल्ली से आज और कल ही गांव पहुचे हैं उनकी जांच हुई है या नही लेकिन कोरोना वायरस कीकई ग्राम पंचायतों में शहरों से पलायन सैकड़ों की संख्या में लोग आये अपने गांव
शहर से लौटने वाले लोग तो बिना जांच के ही पहुंच गए अपने घर
️जिससे गांव के लोगों में बना हुआ है भय
इस महामारी में प्रधान के द्वारा मामले को गम्भीरता से न लेने से ग्रामवासियो में दहशत का माहौल है
️इस मामले में ग्राम प्रधान उदासीन बने हुए हैं परदेसियों को नहीं करा रहे हैं जांच जिससे लोग भयभीत हैं
रामपुर आधार के मऊ में दिल्ली मुंबई से परदेसी आए हुए हैं जिससे ग्रामीणों में भय बना है कहीं इनको कोरोना वायरस नामक बीमारी ना हो ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन सभी का मेडिकल चेकअप कराने की मांग की है।
️समाचार लिखे जाने तक इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक जांच करने नहीं आई है लगभग सैकड़ों की संख्या में इस गांव में परदेसी आए हुए हैं
संवाददाता- जुबैर अहमद जामताली
-
लॉकडाउन के कारण 450 KM पैदल चलकर ड्यूटी पर पहुंचा कांस्टेबल, पुलिस ने ऐसे किया सलाम
भोपाल. स्थिति कैसी भी हो उसे किस तरीके से निपटा जाता है. जबकि देश भक्ति और जन सेवा की कसम लेने वाले हमारे जवान किस तरह से अपनी ड्यूटी को निभाते हैं. इसकी एक नजीर राजगढ़ जिले के पचोर थाने में पदस्थ दिग्विजय शर्मा (Digvijay Sharma) ने पेश की है. छुट्टी पर चल रहे कांस्टेबल को जब यह पता चला कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) हो गया है तो ऐसे में उन्होंने 450 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया और पचोर थाने पहुंचकर अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए. उनके इस जज्बे और देश भक्ति को पूरे मध्य प्रदेश की पुलिस ने सलाम किया है. जबकि न्यूज़ 18 भी उनके जज्बे को सलाम करता है.
साधन ना मिलने पर 450 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया, भूखे भी रहना पड़ा
थाना पचोर में पदस्थ कांस्टेबल दिग्विजय शर्मा 16 मार्च को अपनी स्नातक परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर अपने घर इटावा (उत्तर प्रदेश) गए थे. छुट्टी के दौरान लॉकडाउन होने से परीक्षा स्थगित होने के कारण उन्हें ड्यूटी पर लौटना था. कोई साधन नहीं मिलने के बावजूद भी वह इटावा से थाना पचोर के लिए निकल पड़े. लॉकडाउन होने से उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा तो कई बार लिफ़्ट भी मिली. लॉकडाउन के कारण रास्ते में कहीं भी भोजन आदि की व्यवस्था ना मिलने से दिग्विजय को भूखा ही रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नही मानी और 28 मार्च को आखिरकार राजगढ़ पहुंचे. दिग्विजय शर्मा ने बताया कि उन्हें ड्यूटी पर 24 मार्च को लौटना था, लेकिन साधन नहीं मिलने की वजह से उन्हें पैदल चलना पड़ा. कई जगह पर उन्हें लिफ्ट मिली, लेकिन अधिकांश समय पैदल चलकर उन्हें अपना सफर तय किया.
पैरों में आई सूजन
450 किलोमीटर पैदल चलने के कारण दिग्विजय के पैरो में सूजन थी उसके बावजूद इतनी विपरीत परिस्तिथियों में भी अपनी कर्तव्य परायणता और अनुशासन प्रदर्शित कर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर आ गए. थाना प्रभारी पचोर सुनील श्रीवास्तव के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा को बताया जिन्होंने दिग्विजय शर्मा के कर्तव्य के प्रति समर्पण को अनुकरणीय बताया तथा दिग्विजय की भूरी भूरी प्रशंसा की. जबकि थाना प्रभारी द्वारा दिग्विजय को समस्त स्टाफ के समक्ष सम्मानित किया गया.
इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
-
लॉक डाउन में सुन्नी वक्फ बोर्ड कर रहा गरीबों की मदद, जारी किया यह आदेश
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सय्यद मोहम्मद शोएब ने एक पत्र जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने यूपी के समस्त मुतावल्लियों को आदेश दिया है कि वह अपने इलाकों से गुजरने वाले दिहाड़ी मजदूर, असहाय और गरीब तबके के लोगों की हर प्रकार से मदद करें. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ मोहम्मद शोयब ने बताया कि यूपी के सभी मुतावल्लियों/ प्रबंध समितियों को आदेश जारी कर कहा गया है कि वह अपने क्षेत्रों में गरीब और असहाय लोगों की विशेष रूप से वह लोग जो भूखे प्यासे अपने गंतव्य को पैदल ही लौट रहे हैं वक्फ की आय से उनको बिना किसी भेदभाव के यथा संभव खाने-पीने की वस्तुओं, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रभावी प्रयास करें. इससे वह संकट की इस घड़ी में जीवन उपयोगी वस्तुओं से कदापि वंचित न रहने पाएं.
बता दें कि यूपी में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 1 लाख 25 हजार वक्फ सम्पत्तियां हैं, जिनमें कुछ वक्फ प्रॉपर्टीज वक्फ बोर्ड से जुड़ी हैं, जिन्हें अपनी इच्छानुसार मदद करने को कहा गया है. वहीं सैकड़ों ऐसी भी सम्पत्तियां हैं, जिनकी आमदनी एक लाख से ज्यादा की है और उन्हें सीधे तौर पर मदद करने के लिए आदेशित किया गया है.