Tag: भारत

  • त्यौहार: शबे बारात” को लेकर कब्रिस्तान के बाहर लगाये गये पोस्टर,देखे पूरी ख़बर

    इटावा- मुस्लिम धर्म के आने वाले त्यौहार “शबे बारात” को लेकर शहर के कई कब्रिस्तान के बाहर लगाये गये पोस्टर,

    लॉक डाउन के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगो से शहर काजी एवं कई उलेमाओं ने कब्रिस्तान में आने की अपील की आपको बता दे इस त्यौहार में लोग रात भर मस्जिदों में नमाज़ पढ़ते है और रात में कब्रगाहों में जाकर अपने परिवार के लोगों की कब्र पर जाकर उनके लिए दुआए करते है जिसमें रात भर हजारों लोग मस्जिदों, दरगाहों, कब्रस्तानों में मौजूद रहते है,

    साथ ही हिदायत दी कि अगर कोई दिल्ली मरकज़ जमात से लौट कर आया है तो वह प्रशासन का सहयोग करे और आगे आकर अपना चेकअप कराये,

  • कोरोना से इंसान के साथ क्या अब जानवरो को भी खतरा? देखे पूरी ख़बर


    कोरोना जैसी महामारी को लेकर जहां पूरी दुनियां खौफज़दा है और पूरे आम जनमानस पर काफी प्रभाव दिखाई दे रहा है ।ऐसा लग रहा है कि यह कोरोना महामारी हम सबका काल बनकर आई है,लेकिन इस महामारी को लेकर ऐहितयातन पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया है जिससे काल बनकर आई महामारी को हराया जा सके ।

    जहां इसानों को लेकर पूरी तरह से ऐहितयात तो दिखाई दे रही है लेकिन जब न्यूयार्क के ब्रोनेक्स चिड़ियाघर में बाघों की कोरोना सक्रमित होने की जानकारी मिलने पर ऐसा लगने लगा है

    इस कोरोना महामारी की चपेट में चिड़ियाघर के तीन बाघ सक्रमित बताये जा रहें हैं जिसको लेकर हड़कम्प का माहौल साफ दिखाई देने लगा है ।जिसके बाद भारत सरकार ने कोरोना को लेकर सभी पार्क प्रशासन को एक एडवाइजरी जारी कर दी है ।जिसमें अब बाघों सहित अन्य वन्यजीवों पर कैमरो से नज़र रखी जायेगी और यही नहीं उनकी हर कार्यशैली पर लगातार नज़र रखी जायेगी इस दौरान अगर किसी बात की मौत हुई तो पोस्टमार्टम के दौरान पीटीआई के पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं ।

    जिसको लेकर सरकार के आदेश के बाद लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल सीमा पर स्थिति दुधवा टाइगर रिजर्व पूरी तरह से एलर्ट मोड पर दिखाई देना लगा है जिसको लेकर दुधवा पार्क प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई देने लगे हैं ।जिसको लेकर हमारे लखीमपुर खीरी के संवाददाता फारूख हुसैन ने दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार सोनकर से जानकारी ली÷

    जिस पर उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के स॔क्रमण को रोकने के लिये अधिकारियों और कर्मचारियों को सैनेटाइजर और मास्क दे दिया है साथ ही सेन्चुरी व पार्क में पब्लिक का मूवमेन्ट पूरी तरह से रोक दिया गया है इसके अलावा बैरियर्स पर खड़े कर्मचारियों को हर आने जाने वाले को सैनेटाइजर करने का निर्देश भी दे लिया गया है ।साथ ही हाथियों द्वारा माॅनिटरिग करने वाले महावतो को भी सैनेटाइस और मास्क लगाने का आदेश दिया गया है जंगलों में बने वाटर हाॅल की जगहों पर कैमरे भी लगा दिये गये हैं जिससे कि बाघ सहित अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके और उनमें यदि कोरोना को कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उसको इलाज भी करवाया जा सके ।

  • कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट- 24 घंटे में कितनी मौतें और नए मामले आए सामने…..देखे रिपोर्ट

    नई दिल्ली :-
    कोरोना की महामारी के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे में 693 नए मामले सामने आए हैं। हांलाकि इस बीच राहत की खबर है कि 291 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए घर में बने कपड़े के मास्‍क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया देश में खाने की कमी नहीं है, जरूरतमंद लोगों को समय पर खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 3,666 संक्रमित लोग हैं जबकि 291 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति यहां से चला गया। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है।

  • 4 साल की मासूम बच्ची की दरियादिली अपने गुल्लक से….देखे पूरी ख़बर

    दरियादिली 4 साल की बच्ची अपने गुल्लक के पैसे गरीबों को दी

    मेरठ। लॉक डाउन के चलते जहां आम आदमी को खाने पीने की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ समाजसेवी जो जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं इसी को देखते हुए एक 4 साल की बच्ची जिसने दरियादिली दिखाते हुए अपनी गुल्लक भी कोरोनावायरस व लॉक डाउन का दंश झेल रहे मजदूर गरीब जरूरतमंदों के लिए दान कर दी जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी मशकुर हयात जो शिक्षा विभाग में काम करते हैं उनकी 4 साल की बच्ची ने टीवी पर खबरें देखने के बाद कोरोनावायरस पीड़ित व जरूरतमंदों के लिए के मदद करने की ठानी इसीलिए 4 साल की बच्ची ने अपनी गुल्लक में जोड़ रहे पैसों को बिजली बंबा चौकी इंचार्ज को सुपुर्द किया।

  • सड़क हादसे में जिले में तैनात डॉक्टर की मौके पर …पढ़े पूरी ख़बर

    कुंड में कार गिरने से ज़िले में तैनात डॉक्टर की मौत।

    महाराजगंज के गोरखपुर सिद्धार्थनगर मार्ग पर कोइलाडाड़ के पास कुंड में कार गिरी।

    कार सवार डॉक्टर निखिल की मौके पर हुई मौत।

    सीएमओ सिद्धार्थनगर के अधीन सीएसची बसंतपुर, बांसी में रहे तैनात।

    रूबरू । अनियंत्रित कार नहर में गिरने के बाद मौके पर
  • यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की आंकड़े बढ़े, देखे पूरी ख़बर

    उत्तर प्रदेश

    प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

    देर शाम मेरठ में 5 और गाजीपुर के एक मरीज में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि

    मेरठ में तबलीगी जमात के चार व्यक्तियों समेत एक अन्य में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

    गाजीपुर के तबलीगी जमात में भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित!

    स्वास्थ विभाग की ओर से शाम को जारी किए गए आंकड़ों में मरीजों की संख्या थी 121

    अब यह संख्या बढ़कर हुई 127

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मृतकों के आंकड़ा 20 तक पहुंचा

    आज 4 ऐसे लोग पॉजिटिव पाए गए है जिनका निजामुद्दीन मरकज़ से सम्बन्ध रहा है ।

    अब तक कुल 424 केसेज़ कोरोना पॉजिटिव के महाराष्ट्र में सामने आ चुके है

    पूरे देश में संक्रमित मरीजो की संख्या 2069 तक पहुंची

    राजस्थान के 33 जिलों में से 15 जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं,सबसे अधिक जयपुर में 41 पॉजिटिव मिले हैं,

    इसी तरह भीलवाड़ा-26, झुंझुनूं-9, जोधपुर-28,चुरू-8,टोंक-4,प्रतापगढ़-2,डूंगरपुर-3,अजमेर-5, अलवर-2 तथा उदयपुर, भरतपुर,धौलपुर,पाली और सीकर में एक-एक संकमित पाये गए हैं।

  • सभी धर्म मिलकर अब कोई त्योहार न मनाए, लोगो को घर के अंदर रखें…. देखे पूरी ख़बर

    मौलाना कल्बे जवाद ने कोरोना पर सभी लोगो को दिया मशवरा

    लोग एहितयात से काम लें इस्लामिक गैदरिंग से करें परहेज़

    अगर ये मर्ज फैल गया तो 130 करोड़ की आबादी में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा

    जो तरक्की वाले मुल्क है जब उनसे कंट्रोल नहीं हो रहा है तो यहां उसका नतीजा बहुत बुरा होगा

    सभी धर्म गुरुओ से गुजारिश है कि वो सबको रोके

    इस्लाम और कुरान का हुक्म है कि अपने को हलाकत में मत डालो, अपने को भी बचाओ दुसरो को भी बचाओ

    सभी धर्म मिलकर अब कोई त्योहार न मनाए, लोगो को घर के अंदर रखें — मौलाना कल्बे जवाद

  • पीएम ने कहा लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगी ये पाबंदी,देखे पूरी ख़बर

    नई दिल्ली :कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने वीरवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम ने इशारा किया कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन पाबंदी जारी रहेगी। 

    अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ट्वीट कर कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सोशल डिस्टैंसिंग का खयाल न रखा जाए या फिर आप आवाजाही के लिए स्वतंत्र हैं। पीएम ने क​हा कि COVID19 से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है।

    बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी। उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है। केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। 

  • रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग शुरू की,देखे पूरी ख़बर

    भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से टिकट उपलब्ध हैं।
    बीती 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था।भारतीय रेलवे ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा और केवल मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी।
    ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन केवल 14 अप्रैल तक ही लागू होगा।आज सुबह केंद्र सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गयी थी।केंद्रीय कैबिनट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन इस अवधि के आगे बढ़ाया जाएगा, ऐसी खबरें अफवाह हैं जिनका कोई आधार नहीं है।उनका कहना था, ‘मैं ऐसी खबरें देखकर हैरान हूं।लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’

  • प्रतापगढ़ में परदेशियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर…देखे क्या है खास बात

    कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने प्रतापगढ़ पहुचे महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप के साथ मंडलायुक्त आर रमेश कुमार। भारी लावलश्कर के साथ रोड़वेज बस स्टॉप, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और संत एंथोनी इंटर कालेज में परदेशियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर। इस दौरान झुंड में नजर आए आलाधिकारी। हर जगह शोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां। दूसरों को शोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले आलाधिकारियों को नही है परवाह तो कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग। बीती शाम बसों में भर कर सैकड़ो परदेशियों को पहुचाया गया था जिला मुख्यालय जिसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ लोगो को एंथोनी स्कूल में पहुचाया गया। जिसके बाद देर तक जारी रहा स्किन टम्प्रेचर जांच का सिलसिला और इसके बाद विभिन्न कमरों में दूर दूर गद्दे भी लगाए गए। लेकिन लगभग नौ बजे यहा से यात्रिओ के हांथों पर नम्बर लिखकर वहा तैनात प्रशासनिक अफसरों ने लोगो को कर दिया घरों को रवाना। सड़को पर झुंड में दिखाई दे रहे है परदेसी। तो वही गरीब मजदूर दरदर भटक रहे है राशन और भोजन की तलाश में। सबसे बुरा हाल है जानवरो का जिन्हें भूसा नही हो रहा नसीब, डेयरी संचालक परेशान हाल है इनके सामने है बड़ी चुनौती भूसा, हरा चारा और चूनी चोकर की समस्या मुह बाए खड़ी है। इस सब के बीच जिले के एमबीबीएस जिलाधिकारी डॉ रूपेश व्यवस्था दिलाने को कौन कहे उनकी गतिविधिया ही नजर नही आ रही है। इस बाबत कमिश्नर का कहना है मंडल में मण्डल लेवल पर जो साशन का निर्देश और आदेश है। उस पर एक माइक्रो प्लानिंग के तरीके से एक संघठित रूप से कार्ययोजना बनाई गई है और कमेटियां गठित की गई है जो स्वास्थ के संभंध में आवश्यक वस्तु के संभंध में यातायात के संभंध में क्वारन्टीन के संभंध में इन सभी के संभंध में शाशन के जो निर्देश हैं उसके क्रम में व्यवस्था कर लिया है और लगातार समीक्षा भी कराई जा रही है।

    हमने इसके पूर्व दो जनपदों में हम और आईजी महिदय ने संयुक्त रूप से अपने मंडल ईस्टर के अधिकारियों के साथ मे निरीछड़ किया समीक्षा बैठक भी किया प्रयागराज जनपद में उसके बाद कौशाम्बी जनपद में हमने किया। आज हम लोग ने प्रतापगढ़ में सुबह से निरीक्षण भी किये हैं बैठक भी किये है अधिकारियीं के साथ में जो जो क्रिटिकल गैप्स हैं इसकी पूर्ति करने की कार्ययोजना का साथ हमलोग। हमने जहां से बाहर से आया है उनको कहीं बॉर्डर पे कहीं जनपद मिख्यालय में रोडवेज बस अड्डे में वहीं पर हमने कर दिया है और जो लोग गांव में पहुच गए हैं। उसको हम लोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान के माध्यम से वही पर उनको जो हमारा पंचायत घर है स्कूल है वहां पर क्वारन्टीन करा कर जो जनरल पब्लिक हैं उसके साथ मे उनका मिक्सिंग नही होना बोलें हैं क्योंकि आप लोगों केसहयोग से मीडिया का प्रशाशन का सहयोग से जनपद प्रतापगढ़ में जीरो है और उसी का परिदाम है।और ये आने वाला 14 दिन हम लोगों को जिस रफ्तार से जिस गति से जिस संयोग जिस मनोबल से आप लोग काम कर रहे इसको और आगे ले जाएंगे। बहुत बहुत धन्यवाद। हमारा प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन दोनो एक साथ काम कर रहा है और हमारा ये चुनौती है अब जो कार्य स्वयं सेवी संस्था हैं और अन्य संस्था है जो इछुक हैं आगे आने के लिए इन लोगों एकरूपता ले आ कर के काम मिया जा रहा है। और जो बाहर से लोग आ रहें है जनपद के अंदर इनको हम लोग मेडिकल चेकअप करा कर के और क्वारन्टीन का व्यवस्था किया गया है अपने जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक सेंट अन्थोनी स्कूल है वहां पे काफी मात्रा में करीब 300 लोगों की व्यवस्था की जा रही है खाना पीना और रुकने की व्यवस्था क्योंकि ये लोग आगे जाने वाले हैं।जो माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी का निर्देश जो जहां पर है वहीं पर रहे और जिला प्रशाशन उनके साथ मे पूरा व्यवस्था करें।

    प्रतापगढ़ से आमिर राईन की रिपोर्ट