यूपीएससी उम्मीदवारों से प्रेरित होकर, आठवीं कक्षा छोड़ने वाला चाय बेचने वाला, आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी

Report by

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक 30 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों, ज्यादातर महिलाओं को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.  आरोपी की पहचान विकास गौतम के रूप में हुई है, जो आठवीं कक्षा छोड़ चुका है।  उन्होंने बताया कि वह ग्वालियर के रहने वाले हैं।

गौतम उन आईएएस/आईपीएस उम्मीदवारों के प्रति आसक्त हो गए, जो उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग ले रहे थे, जहां वे चाय बेच रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईपीएस अधिकारी विकास यादव बनकर लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

आरोपी ने 50 से अधिक लोगों से 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने कहा कि उसने मौद्रिक लाभ के बदले विभिन्न विभागों में काम करवाने के लिए अपनी फर्जी पहचान का भी इस्तेमाल किया।

संजय गांधी अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक की शिकायत पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया। उसने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर आईपीएस विकास यादव की फर्जी आईडी वाला एक शख्स उसका दोस्त बन गया। अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों के बाद, उसने अपनी मां के इलाज के बहाने उसे 25,000 रुपये भेजने के लिए कहा, यह दावा करते हुए कि वह जानलेवा बीमारी से पीड़ित है।

जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन ग्वालियर ट्रैक की गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी ने कहा कि उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर आईपीएस विकास यादव के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट और जीमेल आईडी ‘ipsvikashyadav9@gmail.Com’ लॉग इन पाया गया।

पुलिस के मुताबिक गौतम ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई ग्वालियर से की है। 2010 में उसने ग्वालियर में आईटीआई (वेल्डर ट्रेड) में दाखिला लिया। पुलिस ने कहा कि वह दिल्ली आया और मुखर्जी नगर में सिविल सेवाओं के लिए एक कोचिंग संस्थान के सामने एक होटल में काम किया और कई उम्मीदवारों के संपर्क में आया।

पुलिस ने कहा कि 2020 में यूपीएससी के नतीजे आने के बाद, गौतम ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम बदलकर ‘विकाश्यदव_आईपीएस’ कर दिया और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘चयनित उम्मीदवारों की सूची’ पोस्ट कर यूपीएससी में अपने चयन की घोषणा की।

इसके बाद गौतम विकास यादव आईपीएस की उस फर्जी आईडी के जरिए कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के संपर्क में आए और वर्तमान में उनके 19,700 फॉलोअर्स हैं। उसने अंडर ट्रेनी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें अपना काम कराने के लिए प्रभावित किया और उनसे पैसे लेने लगा।

पुलिस ने कहा कि वह पहले ग्वालियर में धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल था

Leave a Comment

Recent Posts

विक्रम संवत 2080 का स्वागत, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर छोटी मां ने.. पढ़ें पूरी खबर

पर्वो के मनाने से बढती है एकता : कल्याणीनंद गिरि श्रीमहंत वैष्णवी नंद गिरि के…

March 22, 2023

शिक्षा में नवोन्मेषी कार्य पर बीएसए, बीईओ को पुरस्कार, 23 मार्च को… पढ़ें पूरी खबर

- 23 मार्च को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षामंत्री करेंगे सम्मानित - शिक्षक नेताओं ने…

March 20, 2023

सऊदी अरब से पत्नी को वीडियो काॅल कर युवक ने फांसी लगाई, देखती रह गई..

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सऊदी अरब में रह रहे सिकंदरा निवासी युवक ने छत में लगे…

March 10, 2023

विज्ञान दिवस पर कैरियर एकेडमी अचलपुर में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी। बच्चों ने बनाया उत्कृष्ट मॉडल

प्रतापगढ़कैरियर एकेडमी लेखपाल कॉलोनी अचलपुर स्थित विद्यार्थी द्वारा विभिन्न प्रकार के आधुनिक व स्वदेशी तकनीक…

February 28, 2023

हज यात्रा हेतु 10 मार्च तक करें आनलाइन आवेदन

प्रतापगढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि हज यात्रा-2023 हेतु हज…

February 15, 2023

प्रतिभाओं को कोई दबा नही सकता, उन्हें प्रतिभा निखारने का उचित प्लेटफार्म मिलना चाहिये,

बेटियॉ भी खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नही है, प्रधानमंत्री जी ने…

February 14, 2023

This website uses cookies.