Categories: The Express News

Jio सबसे सस्ता मासिक रिचार्ज: 30 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है 50GB डेटा, यहां जानिए प्लान डिटेल्स

Report by

Jio ने हाल ही में एक नया 4G डेटा ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह फुटबॉल विश्व कप डेटा पैक है जिसकी कीमत 222 रुपये है और यह एक महीने के लिए वैध है। इस प्लान में आपको कुल 50 जीबी डेटा मिलता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

जियो ने उन सभी लोगों के लिए एक नया एड ऑन प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 222 रुपये रखी गई है। बता दें कि यह एक 4जी डेटा-ओनली वाउचर है, यानी अगर आपके पास बेसिक प्लान नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। योजना, आपके पास कुछ योजना होनी चाहिए।

Jio 222 प्रीपेड डेटा वाउचर क्या है?
कंपनी ने कहा कि उसने यह प्लान खासतौर पर फुटबॉल प्रेमियों को ध्यान में रखकर पेश किया है। इस नए प्रीपेड प्लान में कुल 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी। यानी 1GB डेटा के लिए आपको सिर्फ 4.44 रुपये चुकाने होंगे। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह डेटा-ऐड ऑन प्लान सिर्फ बेस प्लान के साथ काम करेगा, ऐसे में आपके पास एक बेसिक रिचार्ज प्लान होना चाहिए, जिसके बाद डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाए, यह ऐड ऑन प्लान काम करेगा। बता दें कि इस 50 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाएगी।

डेटा योजना ही
आपको बता दें कि इस प्लान में आपको सिर्फ डाटा की सुविधा मिलती है और इसे खासतौर पर फुटबॉल प्लान के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह उन फीफा विश्व कप प्रेमियों के लिए काफी होगा जो जियोसिनेमा या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच देख रहे हैं।

बता दें कि यूजर्स को यह प्लान कितने दिनों या महीनों में उपलब्ध कराया जाएगा, कंपनी ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। आप MyJio ऐप या Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर इस 4G डेटा वाउचर से रिचार्ज कर सकते हैं।

इन प्लान्स के साथ ऐड ऑन वाउचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है
बता दें कि जियो कई ऐसे प्लान लेकर आती है, जो एक महीने या इससे ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आते हैं। लेकिन अगर आप इस ऐड ऑन प्लान का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 28 दिनों या कैलेंडर महीने की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें Jio का 209 रुपये का प्लान शामिल है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB दैनिक डेटा सीमा, असीमित कॉलिंग और संदेश प्रदान करता है। इसके साथ ही कंपनी 239 प्लान और 259 प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डाटा और कॉलिंग मिलेगी। इन प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन और 30 दिन है।

Leave a Comment

Recent Posts

प्रतापगढ़ में 15 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला

पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शवपरिजनों ने आरोपियों के घर की तोड़फोड़आरोपी के घर के…

March 30, 2023

सबसे पहले सम्राट अशोक ने अखंड भारत का किया निर्माण, भारत, नेपाल.. पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सम्राट अशोक ने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उन्होंने सबसे…

March 30, 2023

जिला मजिस्ट्रेट ने 02 गुण्डों को किया जिला बदर एवं 01 शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त…

March 29, 2023

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की,

आयुष्मान कार्ड की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला समन्वयक व 02 अन्य को नोटिस…

March 29, 2023

पाक कला प्रतियोगिता में रसोईया शारदा देवी ने मारी बाजी, प्रथम तीन के अलावा 27 को सांत्वना पुरस्कार, एडी बेसिक और बीएसए ने.. पढ़ें पूरी खबर

एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया सम्मानित प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।…

March 25, 2023

विक्रम संवत 2080 का स्वागत, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर छोटी मां ने.. पढ़ें पूरी खबर

पर्वो के मनाने से बढती है एकता : कल्याणीनंद गिरि श्रीमहंत वैष्णवी नंद गिरि के…

March 22, 2023

This website uses cookies.