प्रतापगढ़। समूचे जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों मे चढ़ा दिखा फॉग का रंग,उमंग। इस तरह जिले में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया। सुबह होलिका दहन के बाद से शहर में जहां लोगों जमकर रंग गुलाल उड़ाया,वहीं दोपहर बाद ग्रामीण इलाकों में लोग रंग से सराबोर दिखे,और देर शाम तक रंग का उमंग जोश मे दिखा। कई गांवों में होली के फॉग गीत मे भी लोग नाचते गाते देखे गये।
लोग देर शाम तक एक दूसरे के घर गुझिया की मिठास के बीच अबीर गुलाल लगा होली पर गले लगे दिखे। बच्चों ने भी पिचकारी के रंग मे होली की खुशी साझा की। इसी तरह शहर से लगे दिलीपपुर गांव व पूरे रूप धर पाण्डेय का पुरवा के युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया। यहां होली के त्यौहार पर युवाओं में काफी उत्साह रहा। सुबह से ही जगह-जगह होली की धूम रही।सुबह कीचड़ की होली दोपहर में रंग- गुलाल लगा कर एक दूसरे के गले मिले गांव में घर -घर जाकर फगुआ गीत गाए।
बता दें कि बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से होली के रंग फीके पड़ गए थे। दो सालों से होली का त्यौहार ना मना पाने के कारण इस बार लोगों में काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही जगह-जगह युवाओं की टोलियां बाजार और गांवों में निकली रंग गुलाल उड़ाते हुए और नाचते झूमते दिखाई दिए। इस बार सबसे अधिक सूखे रंगों की होली खेली गई ना कि केमिकल युक्त रंग की । सुबह से ही बाजार में कई प्रकार की गुलाल और रंग की दुकानें सजी थी,उन दुकानों से दिनभर रंग गुलाल की बिक्री हुई और तरह-तरह की एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया।
पर्वो के मनाने से बढती है एकता : कल्याणीनंद गिरि श्रीमहंत वैष्णवी नंद गिरि के…
- 23 मार्च को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षामंत्री करेंगे सम्मानित - शिक्षक नेताओं ने…
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सऊदी अरब में रह रहे सिकंदरा निवासी युवक ने छत में लगे…
प्रतापगढ़कैरियर एकेडमी लेखपाल कॉलोनी अचलपुर स्थित विद्यार्थी द्वारा विभिन्न प्रकार के आधुनिक व स्वदेशी तकनीक…
प्रतापगढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि हज यात्रा-2023 हेतु हज…
बेटियॉ भी खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नही है, प्रधानमंत्री जी ने…
This website uses cookies.
Leave a Comment