भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने में माहिर हैं प्रतापगढ़ के नेता!शहर से लेकर गांवों तक भ्रष्टाचार के बचाव की सियासत तेज।सियासी दबाव में पिसते हैं अफसर।कैबिनेट मंत्री और भाजपा सांसद में फिर से रार !मंगरौरा ब्लॉक प्रमुख को बचाने और हटाने की सियासत से शुरू हुई सियासी जंग को फिर से हवा।सांसद संगम लाल गुप्ता पर घोटालेबाज ग्राम प्रधान को बचाने की पैरवी का आरोप।घोटाले के आरोपी सराय शंकर के ग्राम प्रधान जीत लाल को बचाने की मुहिम में सांसद आगे।कैबिनेट मंत्री ने सीडीओ को कार्यवाही का दिया निर्देश तो उछले सांसद।कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह के प्रताप से गबन के आरोपी कर रहे प्रधानी !शौचालय गबन में लाखों रुपये की आरोपी अतरसन्ड ग्राम प्रधान शकीला बानों को बचाने की मुहिम में कैबिनेट मंत्री का खेमा कर रहा भागदौड़।कोहड़ौर थाने में लाखों रुपये के गबन की दर्ज एफआईआर पर अब तक नही हुई कार्यवाही।
कैबिनेट मंत्री और भाजपा सांसद में फिर से रार
Date: