प्रतापगढ़। बेखौफ बदमाशों के निशाने पर मासूम। 11 वर्षीय मासूम का अपहरण। सुबह घर से 200 मीटर दूर दुकान पर गया था रफ कॉपी खरीदने, कॉपी लेने के बाद घर नही लौटा मासूम। काफी देर तक घर न पहुचने पर घर वाले दुकान पर जाकर पूंछतांछ की। 112 और इलाकाई पुलिस सूचना के बाद भी घण्टो तक नही पहुची। थकहार कर सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और एसपी से शिकायत के बाद पहुचे सीओ पूंछतांछ में जुटे। ग्राम प्रधान राजेश तिवारी का भतीजा है लापता मासूम। दो पहले ही मुठभेड़ के बाद बरामद हुआ था अपहृत मासूम। किडनैपरों ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती। प्रधान ने लगाया किडनैपिंग का आरोप। आसपुर देवसरा के कादीपुर किलाई की घटना।