ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। साइवर अपराधियों के हौसले बुलंद। युवक के खाते से साइवर अपराधियों ने ऑनलाइन निकाले 20 हजार रुपये। युवक दिलीप कुमार तिवारी के मोबाइल पर बीस हजार रुपये निकाले जाने का आया मैसेज। तो युवक के पैरों के नीचे से जैसे जमीन खिसक गई। मोबाइल मे पैसा निकालने का विवरण ATM कैश बता रहा है। पैसा बांदा जिले से निकाला गया है। युवक ने तत्काल बैंक को सूचित कर खाते को कराया बंद। और संबंधित थाने पर ऑनलाइन दर्ज कराई रिपोर्ट। कोहंडौर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर कटारी गांव का रहने वाला है युवक दिलीप तिवारी।
साइवर अपराधियों ने निकाले युवक के खाते से 20 हजार रू
Date: