चौराहे पर शो पीस के लिए मे रख दिया गया है टॉयलेट
प्रतापगढ नगर पंचायत लालगंज में शोपीस के के लिये रखा है टॉयलेट आखिर क्यों रखा है टॉयलेट जब बन्द करना ही है ताला लालगंज नगर पंचायत के इन्दिरा चौक चौराहे के पास खानापूर्ति के लिए रखा शौचालय चौराहे पर आपको शौचालय रखा तो दिखाई देगा पर उसपर ताला भी लगा हुआ है और बगल मे दुकानदार द्वारा उसी के सहारे लगाली है दुकान|
मामले की जानकारी देने के बाद भी अनभिज्ञ बने हैं ईओ लालगंज
स्थानीय लोगों सहित राहगीरों की सुविधा के दृष्टिगत रखा गया था शौचालय क्योंकि वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर पड़ता है लालगंज का इंदिरा चौक | प्रतिदिन हजारों लोग बस/टेम्पो/जीप के इंतजार मे रहते हैं चौराहे पर ऐसे यदि बन्द रहेगा ताला तो मजबूरन उन्हे इसके लिए दूर खुले में ही जाना पड़ता है |
बड़ा सवाल खड़ा होता है कि राहगीरों व स्थानीय लोगों को ऐसी सुविधा देने से क्या फायदा जिसका इस्तेमाल ही न किया जा सके | या सिर्फ दिखावा करना है