फर्जी फतवे के खिलाफ दारुल उलूम ने थाने में केस दर्ज कराया

Date:

हाल ही में सोशल मीडिया पर दारुल उलूम के नाम पर एक फतवा वायरल किया गया था जिसकी भाषा बडी अशोभनीय थी। इसके अलावा यह समाज में अलगाव और विद्वेष की भावना भड़काने वाला था।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम ने संस्‍थान के नाम पर फर्जी फतवा डालने वाले शख्‍स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहतमिम ने इस सिलसिले में थाने में तहरीर दी है। सोमवार देर शाम एसएसपी के निर्देश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस फर्जी फतवा जारी करने वाले की तलाश कर रही
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दारुल उलूम के नाम पर एक फतवा वायरल किया गया था जिसकी भाषा बडी अशोभनीय थी। इसके अलावा यह समाज में अलगाव और विद्वेष की भावना भड़काने वाला था। जब दारुल उलूम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फर्जी फतले की जानकारी हुई तो दारुल उलूम के फतवा विभाग ने साफ किया कि उसकी ओर से ऐसा कोई फतवा नहीं जारी किया गया।

संस्‍थान की ओर से यह भी कहा गया कि जिस उस्‍ताद के नाम पर यह फतवा उस नाम का कोई व्‍यक्ति यहां नहीं रहता। इसके बाद देवबंद दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने उक्त आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी। देर रात एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। देवबंद पुलिस मामले की जांच कर रही

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...