मंदिर परिसर में फैला गन्दगी का अंबार प्रशाशन बेखबर

Date:

बाबा बेलखरनाथ मंदिर परिसर में फैला गंदगी का अंबार,प्रशासन लापरवाह

स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे जिम्मेदार प्रदेश में स्वच्छता अभियान जोर शोर से चल रहा है और सरकार आमजन से स्वच्छता को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए करोड़ों रुपए फूंक रही है सरकार वहीं दूसरी तरफ धार्मिक स्थलों में ही अभियान की धज्जियां खुले आम उड़ रही हैं!मामला प्रतापगढ़ जिले के मशहूर मंदिर बाबा बेलखरनाथ धाम का है।जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।इससे मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यहां सोमवार और शनिवार के दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि बाबा बेलखरनाथ सभी भक्तों की झोली में खुशियां भर देते हैं।

लेकिन आज यही बाबा बेलखरनाथ प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार है। जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं ली सुध सांसद तो दूर किसी स्थानीय नेता की नजर भी यहां फैली गंदगी पर आज तक नहीं पड़ी है। मंदिर परिसर पूरी तरह से कचरा गृह बन चुका है। कचरे के अंबार से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बाबा बेलखरनाथ धाम के पुजारी बद्रीनाथ ने बताया कि तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मेला लगा था।उसके बीत जाने पर कोई भी सफाई कर्मी नहीं दिखा जिससे अभी तक मंदिर परिसर कूड़ेदान बना हुआ है। और भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...