परीक्षा के बाद पिता की अर्थी को कंधा दिया. बेटी ने पिता के अंतिम संस्कार की रश्में भी निभाईं

Date:

छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार को कुछ ऐसा घटा, जिसे देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. एक बेटी ने न सिर्फ अपने पिता (Father) के अरमान को पूरा किया. बल्कि संतान धर्म का पालन भी किया. धमतरी के आमदी नगर पंचायत (Amadi Nagar Panchayat) में 3 मार्च को गमगीन माहौल रहा. सड़क हादसे में पिता के निधन के बाद भी बेटी ने उनकी इच्छा के अनुसार दसवीं बोर्ड की परीक्षा दिलाई. परीक्षा के बाद जब वो लौटी तो पिता की अर्थी को कंधा दिया. बेटी ने पिता के अंतिम संस्कार की रश्में भी निभाईं.

धमतरी (Dhamtari) के आमदी नगर पंचायत कार्यालय के सामने बीते 2 मार्च को दर्दनाक सड़क हादस हुआ. हादसे में कुमार साहू की गंभीर हालत में घायल होने के बाद मौत हो गई. मरने से पहले पिता की इच्छा थी कि उसकी किरण अपनी बोर्ड परीक्षा न छोड़े. इसी हादसे में किरण के भाई रोहित साहू को भी गंभीर चोट लगी और उसका इलाज अब भी जारी है.

मौत की जानकारी के बाद भी दी परीक्षा
पिता की मौत और भाई के गंभीर हालत की जानकारी मिलने के बाद भी किरण साहू मंगलवार की सुबह दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुई. हिंदी विषय की परीक्षा के बाद वो पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुई. कुमार साहू के तीन बेटियां हैं, बड़ी बेटी किरण अभी कक्षा 10वी की पढ़ाई कर रही है, दामिनी साहू कक्षा 7वीं और छोटी अमिता साहू चैथी कक्षा में पढ़ती है. तीनों बेटियों ने मिलकर पिता को मुखाग्नि दी.

इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...