पूर्व मंत्री ने आज किया क्षेत्र का भ्रमण
प्रतापगढ की रानीगंज विधानसभा सीट से पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री प्रो ओझा ने आज क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ शेर बहादुर यादव की माता जी के निधन पर शोक सवेंदना जताने पहुँचे और फिर उन्होंने क्षेत्र में दुर्घटना में घायल पत्रकार ताज मोहम्मद धर्मेंद्र मिश्रा से मिले व बाज़ारो में आम कार्यकर्ताओ संग मुलाकात की वहीं क्षेत्र में कई धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए प्रो ओझा
इससे पूर्व लगातार उनके छोटे पुत्र श्यामू ओझा थे सक्रिय आज बड़े दिनों बाद प्रो ओझा ने किया क्षेत्र का भ्रमण