प्रतापगढ़। जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 03 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना हथिगंवा अन्तर्गत ग्राम कैम्बा के 02 गुण्डें महताब पुत्र मुस्तकीम उर्फ मुन्ना एवं शकील उर्फ भग्गन पुत्र सलीम तथा थाना सांगीपुर अन्तर्गत लखहरा निवासी गुड्डू सिंह उर्फ शिव कुमार पुत्र लाल प्रताप सिंह के नाम सम्मिलित है।
तीन गुण्डे हुए जिला बदर जानिए क्या हैं उनके नाम।
Date: