कोरोना वॉयरस से बचाव को बाँटे गए निशुल्क मास्क
प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने बाँटे निशुल्क मास्क
आज शुक्रवार को जूमे की नमाज़ में देश में फैले कोरोना वॉयरस से निजात के लिए भी हुई दूआ
कोरोना वॉयरस से बचाव के अन्य तरीक़ो से भी आम लोगों को किया जागरुक
मंसूर अली पार्क में सीएए एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं,युवाओं व युवतियों के बीच कोरोना वॉयरस की महामारी से बचने के टिप्स बताए गए।वहीं सैकड़ो लोगों को हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला की ओर से मास्क का निशुल्क वितरण किया गया
।सै०मो०अस्करी ने बताया की इस वक़्त कोरोना वॉयरस से देश में दहशत का माहौल है।मार्केट में मास्क की कालाबाज़ारी हो रही है।लोग एहतियातन महंगे दामों में मास्क खरीदने को मजबूर हैं ऐसे में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने लोगों में निशुल्क मास्क का वितरण कर सराहनीय कार्य किया।अस्करी ने बताया की जुमे की नमाज़ के बाद शहर की तक़रीबन सभी मस्जिदों में ओलमाओं ने माहामारी का रुप ले चूके कोरोना वॉयरस से लोगों को बचाने के लिए माबूदे इलाही की बारगाह में दोनों हाँथ बुलन्द कर दुआ की।चक ज़ीरो रोड,चौक जामा मस्जिद,मस्जिद दायरा शाह अजमल,मस्जिदे खदीजा करैली,मस्जिद इमिम रज़ा दरियाबाद सहित शहर की तक़रीबन सभी मस्जिदों में पेश इमामों ने नमाज़ियों के साथ सामुहिक दूआ की।मास्क वितरण कार्यक्रम में इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,सै०मो०अस्करी,सै०मो०शहाब,शुऐब अन्सारी,उबैद अन्सारी,शाहिद अली राजू,मुशीर अहमद,तारीक़ खान,इफ्तेखार अहमद मंदर आदि मौजूद रहे।