आज 15 मार्च 2020 को मदरसा सय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी अमीन नगर बह़रूपुर प्रतापगढ़ का ऐनुअल फंक्शन मौलाना शोएब नदवी की सरपरस्ती में और मौलाना असद उल्लाह नदवी की अध्यक्षता में हुआ, मौलाना सलमान नदवी ने संचालन किया, बच्चों ने नअत नज़्म ऐकशन नज़्म तक़रीर पेश करके लोगों का दिल जीत लिया,
शहर के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे। https://youtu.be/s5-TIkBTlm0