छात्र सूरज ने बताया कोरोना वायरस के बारे में अनोखी बात, पढ़े पूरी खबर क्या कहा

Date:

प्रतापगढ़:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष व परास्नातक वनस्पति विज्ञान के छात्र सूरज उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान समय में देश में सबसे अधिक मात्रा में कम समय में बड़ा रूप और भयानक अफवाह फैलाई जा रही है सिर्फ एक कोरोना वायरस की वजह से,
सूरज उपाध्याय ने कहा कि यह
कोरोनावायरस कई वायरस (विषाणु) प्रकारों का एक समूह है, जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग के कारक होते हैं। यह आरएनए वायरस होते हैं। मानवों में यह श्वास तंत्र संक्रमण के कारण होते हैं, जो अधिकांश रूप से मध्यम गहनता के लेकिन कभी-कभी जानलेवा होते हैं।
गाय और सूअर में यह अतिसार और मुर्गियों में यह ऊपरी श्वास तंत्र के रोग के कारण बनते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कोई टीका (वैक्सीन) या वायररोधी अभी उपलब्ध नहीं है और उपचार के लिए प्राणी की अपने प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है और रोगलक्षणों (जैसे कि निर्जलीकरण या डीहाइड्रेशन, ज्वर, आदि) का उपचार किया जाता है ताकि संक्रमण से लड़ते हुए शरीर की शक्ति बनी रहे।

सूरज उपाध्याय ने बताया कि यह वायरस चीन के वूहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवेल कोरोनावायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदहारण है, जिसका संक्रमण सन् 2019-20 काल में तेज़ी से उभरकर 2019–20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता जा रहा है।
हाल ही में WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा।

सूरज उपाध्याय ने बताया कि लातीनी भाषा में “कोरोना” का अर्थ “मुकुट” होता है और इस वायरस के कणों के इर्द-गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे ढाँचों से इलेक्ट्रान सूक्षमदर्शी में मुकुट जैसा आकार दिखता है, जिस पर इसका नाम रखा गया था।
सूरज उपाध्याय ने अगली पंक्ति में बताये कि यह वायरस भी जानवरों से आया है। ज्यादातर लोग जो चीन शहर के केंद्र में स्थित हुआनन सीफ़ूड होलसेल मार्केट में खरीदारी के लिए आते हैं या फिर अक्सर काम करने वाले लोग जो जीवित या नव वध किए गए जानवरों को बेचते थे जो इस वायरस से संक्रमित थे।
कोरोना वायरस का वर्गीकरण के संदर्भ में सूरज उपाध्याय बताये की इस वायरस का वर्गीकरण निम्न प्रकार से है।
अधिजगत: वायरस
जगत: राइबोविरिया
संघ: अनिश्चित
गण: नीडोविरालीस
कुल: कोरोनाविरिडाए
उपकुल: ऑर्थोकोरोनाविरिनाए
सूरज उपाध्याय ने बताया कि हम सभी को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अपनी सुरक्षा स्वयं करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...