बलरामपुर। आज रेहरा बाजार के त्रिमुहानी के निकट बन्दर अपने साथियों से बिछुड़ गया वह बेज़ुबान अपने साथियों की तलाश में इधर उधर भटक रहा था जब बच्चों की नजर उस पर पड़ी तो वह उ के लिए खेलने का साधन बन गया बेज़ुबान को ईट पत्थर मार कर भागते रहे इसी क्रम में अचानक रेहरा बाजार के निकट वह एक ट्रांसफार्मर में जा घुसा स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते वह शॉर्ट लगने से उसके मौके पर मौत हो गई
शार्ट लगने से मृत बंदर का स्थानीय लोगों ने पारम्परिक ढंग से अंतिम संस्कार किया
इस मौके पर आलोक शुक्ला, जीतू सिंह, परमसुख शुक्ला, और स्थानीय लोग मौजूद थे
बलरामपुर तहसील से (रवि शुक्ला) की रिपोर्ट