प्रतापगढ़। कोरोना की जंग में जनपद के सभी राजनेताओं ने जहां खुद को एकांत में कैद कर लिया है वहीं एक सख्स ऐसा भी है जो एक फोन आते ही दूर दूर तक बिना किसी लाग लपेट के असहायों तक यथासंभव राशन पहुंचा रहा है।
ऐसे राजनैतिक योद्धा हम सबके भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता जी का बहुत बहुत आभार
संवाददाता – मुकेश दुबे