प्रतापगढ़। थाना कंधई के चक मझानीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रदेश से आने वालों को रखा गया है,ग्राम चक मझानीपुर बिकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम में गुजरात और मुम्बई से आये हुए लोगो को प्रधान शमसुल हसन वा सुनीता देवी आशा चक मझानीपुर ने कोरोना बीमारी के बारे में बताया, और इनको ग्राम के प्राथमिक विद्द्यालय चक मझानीपुर में परिवार से अलग रहने के लिए प्रेरित किया।
अख्तर अली ,अतीक अहमद, अफजल व रईश अहमद अब प्राथमिक स्कूल में रह रहे है।
चक मझानीपुर के ग्राम प्रधान शमसुल हसन का सराहनीय कार्य!
Date: