कोरोना जैसी महामारी में बाबा बेलखरनाथ धाम स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की बड़ी लापरवाही

Date:

जहां पूरा भारत देश कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रहा वही स्वास्थ्य केन्द्र बाबा बेलखरनाथ स्वास्थ्य अधीक्षक कर रहे बड़ी मनमानी।जाँच के नाम पर भेज रहे आशा बहुओं को खुद अस्पताल में फरमाते आराम। स्वास्थ केंद्र से लगे दर्जनों गांव रतनमयी,बिबिया करनपुर, होशियार पुर,गांग पटी के लोग सुबह से लेकर शाम तक फ़ोन लगाकर हो रहे परेशान कोई जांच करने को तैयार नही। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलाकांत यादव,ग्राम प्रधान इटवा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंशाफ बहादुर सिंह,प्रधान सांगा पटी इन लोगो ने अधीक्षक से अपने गांव में आये परदेशी लोगो के आने की दी जानकारी व जांच करने के लिए कहा तो अधीक्षक ने कहा अपने साधन पर बैठाकर अस्पताल ले आओ यही देख लेंगे।इन महाशय से कोई पूछे एक भी संक्रमित व्यक्ति पूरा गाँव मुसीबत में डाल सकता है तो प्रधान या कोई व्यक्ति अपने साधन से किसी को जांच के लिए अस्पताल कैसे ले जाए।सुबह से शाम हो गया किसी भी गांव में कोई अस्पताल की टीम जांच करने नही पहुँची। सभी लोगो ने सी एम ओ और जिलाधिकारी से अधीक्षक की लापरवाही की शिकायत। अगर स्वास्थ्य महकमे का यही रवैया रहा तो पूरा जनपद बड़ी मुसीबत में पड़ सकता है। राज्य सरकार और जिला के आलाकमान कितना भी दावा कर ले लेकिन उनके सहयोगी ऐसे लापरवाही करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से कैसे मिलेगा निजात। ऐसे लापरवाह अधिकारियो पर होनी चाहिए बड़ी कार्यवाही। प्रशासन को सम्पूर्ण लॉक डाउन के साथ चिकित्सा प्रणाली पर देना होगा पूरा ध्यान।।

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...