गरीबो की भूख मिटाने को मैदान में उतरे भाजपा कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व विधायक, देखे पूरी ख़बर

Date:

प्रतापगढ़।कोरोना के कहर से देश को बचाने को प्रधानमंत्री ने किया लॉकडाउन तो भूख ने गरीब मजदूरों को बनाया निशाना। गरीबो की भूख मिटाने को मैदान में उतरे भाजपा कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने शुरू किया कम्युनिटी किचेन।

अपने आवास में इसके लिए बाकायदा सब्जी, तेल, मसलों और आटे के साथ ही पैकिंग के लिये डिब्बो का भंडारण करके हलवाई लगा कर दो कडाह चढ़वा दिया। जो लगातार चल रहा है। इसकी पैकिंग लिए सहयोगियों के साथ ही खुद भी जुटे हुए है। पैकेटों में पूड़ी, सब्जी, अचार के साथ लड्डू भी पैक कर एक ओर जहा दूर दराज के इलाकों में 112 PRV से भिजवा रहे है तो वही खुद की गाड़ी पर भी भोजन के पैकेट लाद कर बाट रहे है। शहर कर पास कुष्ठ आश्रम में रहने वालों के साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के भूख से तड़प रहे बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों के बीच पहुच कर भोजन बांटने के साथ ही मास्क और प्रिवेंशन के लिए होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्ब की खुराक भी पिलाई।

प्रतापगढ़ से आमिर राईन की रिपोर्ट

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...