इलाहबाद विश्व विद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने शहर पश्चिमी क्षेत्र में ज़रुरतमन्दों में बाँटा राशन
प्रयागराज के शहर पश्चिमी क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्धालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शहर पश्चिमी की पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ऋचा सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर क्षेत्र के
हरवारा,मीरापट्टी,नीम सराँय,खुलदाबाद आदि क्षेत्रों में ज़रुरतमन्दों को आँटा दाल चावल आदि राशन के सामान वित्रित किए।