ननिहाल आए युवक ने फांसी लगा दी जान!

Date:

कंधई /प्रतापगढ़
ननिहाल आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।अनुज पटेल पुत्र संत कुमार पटेल उम्र 28 वर्ष दिमागी हालत ठीक न होने के कारण युवक कल अपने घर से प्रतापगढ़ दवा लेने के लिए आया हुआ था,लेकिन देर शाम होने के कारण वह अपने ननिहाल में ही रुक गया।सुबह हुई तो वह घर से कुछ काम के बहाने आसलपुर बाजार गया।वहां से रस्सी खरीदकर ले आया और कमरे में रस्सी पर लटक कर आत्महत्या कर ली।ननिहाल वालों का कहना है कि पिछले 1 महीने से इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी।आए दिन इधर से उधर बहक जाया करते थे।आज सुबह घर के सभी परिजन खेत में धान की रोपाई करने चले गए तो युवक मौका पाकर फांसी पर झूल गया। अनुज की पिछले महीने की 14 मई को जौनपुर जिले के खैरा गांव की प्रीती पटेल के साथ शादी हुई थी।अनुज दो भाई एक बहन हैं।जिसमें अनुज दूसरे नम्बर का था।जब परिजन खेत से वापस घर आए तो अनुज कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने अनुज को ढूंढना शुरू कर दिया।लेकिन जब अनुज कहीं दिखा नहीं तो जैसे ही घर की तरफ गए तो युवक फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।यह सब देख जैसे परिजनों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई। इसकी सूचना अनुज के घर वालों को दी गई।सूचना पाकर आनन फानन में परिजन रोते बिलखते यहां आ पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कंधई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया।

मामला कंधई थाना के रईया गांव का है।

— नौशाद खान जिला सम्वाददाता प्रतापगढ़

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...