वो IPS अफसर जिसने दो साल में अरबों रुपये के माफिया मुख्तार के साम्राज्य को मिट्टी में मिला दिया,देखे उसके बारे में…

Date:

वाराणस। पूर्वांचल में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कभी जिस माफिया मुख्तार अंसारी के नाम से लोग कांपते थे आज हश्र ये है कि उसका साम्राज्य जमींदोज हो रहा है पूर्वांचल में अपना खौफ रखने वाले मुख्तार के होटल गजल को गिराना हो, उसकी पसंदीदा ऑडी कार की डुगडुगी पीटकर सीज करना हो, स्लॉटर हाउस और कई अन्य इमारतों को मिट्टी में मिलाना हो, ये वो सभी कार्रवाई हैं जिन पर लोगों का यकीन करना मुश्‍किल हो रहा है लेकिन ये सभी बातें मुमकिन हुई एक आईपीएस अधिकारी के चलते जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन माफिया अभियान के तहत जिम्मेदारी दी गई थी।अब पूरे यूपी पुलिस महकमे में आईपीएस बृजभूषण शर्मा के नाम की चर्चा है।

उन्होंने बतौर एडीजी 2019 में वाराणसी जॉइन किया जॉइन करने के साथ ही उनके कंधों पर माफिया मुख्तार और उसके गुर्गों के साम्राज्य को खत्म करने का जिम्मा आ गया उन्होंने वैसा किया भी मुख्तार के साथ ही उसके करीबियों को रडार पर लेकर शर्मा ने उन पर कानूनी कार्रवाई की और अवैध संपत्तियों को या तो जमींदोज कर दिया या फिर जब्त कर लिया गया

वाराणसी जोन में वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ समेत वो जिले शामिल थे जहां पर मुख्तार की तूती बोलती थी मछली,सरकारी ठेके, स्लॉटर हाउस,या कोयला बिना मुख्तार की मर्जी के पत्ता भी नहीं हिलता था लेकिन एडीजी शर्मा ने लगातार कार्रवाई कर सभी पर से मुख्तार के वर्चस्व को खत्म कर दिया मुख्तार के अलावा ही कुंटू सिंह गैंग की भी उन्होंने आर्थिक तौर पर कमर तोड़ दी।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...