Naushad Khan
घर मे घुस कर की तोड़फोड़ और जेब से उड़ाए दस हज़ार रुपये
मामला कंधई थाना अंतर्गत जाफर पुर गांव का
घर मे घुस की तोड़फोड़ लूटने का भी आरोप

प्राप्त सूचना के अनुसार जाफरपुर निवासी नसीम पुत्र अब्दुर्रहीम ने थाना कंधई में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रात लगभग 12 बजे पड़ोस के ही पांच लोग पीड़ित के घर में चोरी की नीयत से घुसे और घर के अंदर चारपाई कुर्सी को तोड़ डाला और घर मे रखे नगदी भी ले उड़े।इसके पूर्व भी नसीम के घर मे चोरो ने घुस कर नगदी और मोबाइल पर हाँथ साफ किया था।जिसकी सूचना नसीम ने डायल 112 पर दिया था।