कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली वाले वायरल टिकटोक वीडियो पर क्या बोले सांसद संगमलाल

Date:

फिल्म “दूल्हे राजा” में एक गाने की तर्ज पर सांसद संगम लाल गुप्ता और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह “राजा भईया” के ऊपर टिकटॉक पर वीडियो बनाया गया है। कादर खान की जगह संगम लाल गुप्ता को गंगू तेली और गोविंदा की जगह “राजा भईया” को राजा भोज के रूप में किया गया है,प्रदर्शित

सांसद संगम लाल गुप्ता ने माना कि जो वीडियो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है,वह उनके संज्ञान में है और वह पुराना वीडियो है। जो लोग उस वीडियो को वायरल कर रहे हैं यह उनकी सोच के स्तर को प्रदर्शित करता है

हर ब्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी उसे देश के संविधान ने मौलिक अधिकार के रूप में प्रदत्त है। परन्तु कभी-कभी राजनीति में राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर ब्यक्ति यह सोचता है कि उसने कोई जग जीत लिया है। जबकि असल में ऐसा करने वाले की असली चेहरा और उसकी मनः स्थिति का पता चल जाता है कि उसकी कितनी घटिया सोच और विचार हैं।

किसी को जातिगत टिप्पणी करने से पहले यह सोचना चाहिये कि उस टिप्पणी से उसके प्रति समाज में कैसा संदेश जायेगा ? इसलिये विरोध खूब जमकर करो। परन्तु इतना ध्यान अवश्य रहे कि विरोध का स्तर निम्न कोटि का न होने पाएं। विरोध चाहे जिसका करो, परन्तु यह ध्यान) रहे कि जाति, धर्म और लिंग भेद का निर्धारण विचारों के द्वारा समाज में विद्वेष रूपी जहर प्रवाहित न हो सके।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...