नौशाद खान
अंतू/प्रतापगढ़
एआरटीओ ऑफिस के बाहर सोमवार दोपहर एक बजे मामूली कहासुनी के बाद दलालों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को लात-घूसों से पीटने लगे। इसमें दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए।
गड़वारा स्थित एआरटीओ ऑफिस के बाहर रोज की तरह मंगलवार को भी दलालों का जमावड़ा लगा था। किसी बात को लेकर दो दलालों के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी तो दोनों में मारपीट होने लगी। यह देख दोनों पक्ष से करीब दर्जनभर लोग आ गए और एक दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे। खास बात यह कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सब कुछ देखकर भी अनजान बने रहे। जब मारपीट बंद हो गई, इसके बाद पुलिस वाले एक दूसरे को समझाने लगे। इस बाबत एक पक्ष से चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। चौकी इंचार्ज बालकिशुन ने बताया कि मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।