ब्रेकिंग यूपी में नही सुरक्षित फौजी प्रतापगढ़ के रानीगंज का मामला
घर से फूलपुर के लिए निकले फौजी को रास्ते में रोककर गांव के ही दबंगों ने मारापीटा—-
फौजी जम्मू बॉर्डर पर है तैनात,छुट्टी लेकर आया है गांव।
फौजी पवन कुमार मिश्रा निवासी गांव सिंगाही द्वारा रानीगंज थाने में नामजद दी गई तहरीर।
तहरीर में फौजी ने आरोप लगाया है कि बाइक सवार गांव के ही दबंगों ने सोमवार की दोपहर पिस्टल सटाकर की लूट व मारा-पीटा।
जबकि रानीगंज थाना प्रभारी से बात करने पर बताया लूट की घटना असत्य है।
घटना की सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जा रही है- थाना प्रभारी
रानीगंज थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव का है पूरा मामला।।