ब्रेकिंग प्रतापगढ़
नही रुक रही बेल्हा में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज़
बाहरी लोगों को बुला कर गांव में चलाई जा रही गोलियां दहशत का है माहौल
प्रतापगढ़ पट्टी थाना अंतर्गत प्रसंडा गांव में बाहरी लोगों को बुला कर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है।प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह लगभग 5 बजे आधा प्रसंडा गांव सो ही रहा था तभी ताबड़तोड़ गोलियों को तड़तड़ाहट से थर्रा उठा।लोग जब घर से बाहर निकल कर देखे तो चांद बाबू और दस बारह लोग जो बाहर से आये हुए थे गांव के अज़ीज़ का घर घेरे हुए थे और ताबड़तोड़ गोलियां दाग रहे थे।आज की घटना के पूर्व भी गांव में 2 दिन पूर्व मार पीट हुई था।जिसकी सूचना अज़ीज़ पक्ष पट्टी थाने पर दे चुका है।घटना में एक पक्ष से दो और दूसरेपक्ष से एक लोग के घायल हुए हैं।घटना के संबंध में जब एस ओ पट्टी से बात की गई तो उन्होंने गोली चलने की घटना को असत्य बताया।लेकिन मीडिया घटना स्थल पर पत्रकारों को गोली के खोखे और गोली चलने का लाइब वीडियो मिला है।
प्रतापगढ़ से क्राइम रिपोर्टर नौशाद खान के साथ कैमरा मैन विकास उमरवैश की रिपोर्ट