किसान बनकर खाद लेने गया IAS अधिकारी, ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी

Date:

यह तस्वीर विजयवाड़ा के सब क्लेकटर जी सूर्या परवीन चंद की है।जी सूर्या2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं इसमें वो खाद लेते दिख रहे हैं। पता है उन्होंने ऐसा क्यों किया? ऐसा उन्होंने खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच करने के लिए किया। वो किसान का भेष बदल गए Kaikaluru और Mudinepalli मंडल की खाद की दुकानों पर खाद लेने के लिए।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेच रहे थे दुकानदार

इसके दौरान उन्होंने यह पाया कि कई दुकानदार Diammonium phosphate (DAP) और यूरिया एमआरपी से ज्यादा दाम में बेच रहे थे। यहां तक कि वो खाद का कोई बिल भी नहीं दे रहे थे और तो और उन्होंने खाद के गोदाम के गोदाम भर रखे थे। यानी कि उन्होंने जमाखोरी भी कर रखी थी।

ऐसे गए दुकानों पर

sushilrTOI ने यह फोटो शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि जो शख्स खाद लेता दिख रहा है वो आईएएस अधिकारी परवीन चंद हैं। इलाके के एक दुकानदार ने उन्हें किसान के साथ होती इस धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद जांच करने के लिए शुक्रवार को यह कदम उठाया।

कर दी उनपर कड़ी कार्रवाई
उन्होंने जिन दो दुकानदारों को हेराफेरी पकड़ा, उन दो दुकानों को सीज कर दिया गया है। जो यूरिया ₹266.50 का है, वो यह दुकानदार ₹280 का बेच रहे थे। इतना ही नहीं, वो ग्राहकों की आधार डिटेल भी नहीं ले रहे थे।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...