लखनऊ। जेल में बंद कैदियों की मुलाकात अपने परिजनों से लगभग 2 साल से नही हो प रही थी वजह रही महामारी कोरोना की जिससे पूरा देश ही नही पूरी दुनिया परेशान है कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी बरकरार है ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के लिए परिजनों से मुलाकात में ढील दी दी है जिसकी गाइड लाइन भी आगे है आप को कोरोना की जांच रिपोर्ट के साथ जाना होगा केवल परिजन ही मुलाकात कर सकते है।
ब्रेकिंग/लखनऊ, जेलों में बंद कैदियों की अब उनके परिजनों से हो सकेगी मुलाकात ।
मुलाकात के लिये कोरोना जांच की RTPCR रिपोर्ट साथ लाना होगा
कोरोना की वजह से डेढ़ साल से बंद है कैदियों से मुलाक़ात