मरम्मत कार्य के चलते फाफामऊ पुल पर एक महीने केलिए आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान लखनऊ की ओर जाने और वहां से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। व्यवस्था क्या होगी, इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पीडब्ल्यूडी को प्लान भेज दिया गया है।
प्लान के मुताबिक, रायबरेली की ओर से आने वाले हल्के व छोटे वाहन फाफामऊ बाजार से थरवई-गारापुर, सहसों, अंदावा, झूंसी होते हुए आएंगे। इसी रूट पर आने वाले बड़े व भारी वाहन नवाबगंज से प्रयागराज बाईपास पर चढक़र सहसों-अंदावा-झूंसी होते हुए जाएंगे।
तेलियरगंज चौराहा व गोविंदपुर मोड़ की तरफ आने वाले वाहन अपट्रॉन चौराहे से ओवरब्रिज-शिवकुटी थाना होते हुए बैेंक रोड-जीटी जवाहर से झूंसी होते हुए रायबरेली व प्रतापगढ़ जाएंगे। एमएनएनआईटी चौराहे पर पहुंचने वाले वाहन भी इसी रास्ते भेजे जाएंगे।
रोडवेज की बसें और सभी भारी वाहन लोकसेवा आयोग चौराहे से इंडियन प्रेस-जीटी जवाहर-झूंसी होते हुए वाराणसी-जौनपुर-प्रतापगढ़-रायबरेली जाएंगे।
सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे बस अड्डा चौराहे से मध्यम, छोटे व अन्य सभी वाहन मेडिकल चौराहा-हर्षवर्धन चौराहा-झूंसी होते हुए रायबरेली-लखनऊ, प्रतापगढ़-वाराणसी जाएंगे। प्रस्तावित योजना के तहत 01 से 30 सितंबर तक मरम्मत कार्य के चलते आवागमन बंद होना है।
हालांकि एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की ओर से डायवर्जन का एक प्रस्ताव मांगा गया था। जिसे भेज दिया गया है। अंतिम प्लान पीडब्ल्यूडी की ओर से तिथि निर्धारित करने के बाद ही जारी किया जाएगा।