प्रयागराज जाने वालो के लिए आफत, फाफामऊ पुल पर एक महीने के लिए बंद रहेगा आवागमन,देखे पूरी रिपोर्ट

Date:

मरम्मत कार्य के चलते फाफामऊ पुल पर एक महीने केलिए आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान लखनऊ की ओर जाने और वहां से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। व्यवस्था क्या होगी, इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पीडब्ल्यूडी को प्लान भेज दिया गया है। 

प्लान के मुताबिक, रायबरेली की ओर से आने वाले हल्के व छोटे वाहन फाफामऊ बाजार से थरवई-गारापुर, सहसों, अंदावा, झूंसी होते हुए आएंगे। इसी रूट पर आने वाले बड़े व भारी वाहन नवाबगंज से प्रयागराज बाईपास पर चढक़र सहसों-अंदावा-झूंसी होते हुए जाएंगे।

तेलियरगंज चौराहा व गोविंदपुर मोड़ की तरफ आने वाले वाहन अपट्रॉन चौराहे से ओवरब्रिज-शिवकुटी थाना होते हुए बैेंक रोड-जीटी जवाहर से झूंसी होते हुए रायबरेली व प्रतापगढ़ जाएंगे। एमएनएनआईटी चौराहे पर पहुंचने वाले वाहन भी इसी रास्ते भेजे जाएंगे। 

रोडवेज की बसें और सभी भारी वाहन लोकसेवा आयोग चौराहे से इंडियन प्रेस-जीटी जवाहर-झूंसी होते हुए वाराणसी-जौनपुर-प्रतापगढ़-रायबरेली जाएंगे।

सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे बस अड्डा चौराहे से मध्यम, छोटे व अन्य सभी वाहन मेडिकल चौराहा-हर्षवर्धन चौराहा-झूंसी होते हुए रायबरेली-लखनऊ, प्रतापगढ़-वाराणसी जाएंगे। प्रस्तावित योजना के तहत 01 से 30 सितंबर तक मरम्मत कार्य के चलते आवागमन बंद होना है।

हालांकि एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की ओर से डायवर्जन का एक प्रस्ताव मांगा गया था। जिसे भेज दिया गया है। अंतिम प्लान पीडब्ल्यूडी की ओर से तिथि निर्धारित करने के बाद ही जारी किया जाएगा।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...