निष्पक्षता से पत्रकारिता करने पर पत्रकार शुभम मिश्रा किए गए सम्मानित

Date:

प्रतापगढ़:- प्रतापगढ़ शहर के सूर्या पैलेस में पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित एक बैठक में पत्रकार शुभम मिश्रा को किया गया सम्मानित। प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम, निष्पक्षता एवम निडरता के साथ सच का साथ देने वाले पिछले कुछ ही वर्ष पूर्व से पत्रकारिता क्षेत्र में आए ईमानदारी और राष्ट्रहित की सोच के चलते अपना एक अलग ही स्थान प्राप्त कर चुके हैं पत्रकार शुभम मिश्रा, बैठक में शामिल हुए सुल्तानपुर जिला महामंत्री शिव प्रकाश जायसवाल व तहसील लंभुआ सुल्तानपुर ज्ञानेंद्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्रयागराज मंडल मंत्री अतुल कुमार शुक्ला के साथ साथ जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ के मौजूदगी में पत्रकार शुभम मिश्रा को किया गया सम्मान पत्र से सम्मानित। लगातार सक्रियता के चलते पत्रकार एकता संघ द्वारा सम्मानित हुए पत्रकार शुभम मिश्रा। साथ में जिला मंत्री रिंकू सरोज को भी किया गया सम्मानित, साथ में जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ जतिन कुमार चतुर्वेदी किए गए सम्मानित। आपको बताते चले की शुभम मिश्रा पत्रकार एकता संघ से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ के पद पर कार्यरत हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए कुछ महीने पूर्व में ही जिला मंत्री के पद से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदोन्नति किया गया था। शुभम मिश्र एक ईमानदार एवम अपनी बात को बेबाक हो कर रखने वालों में से हैं। पिछले कुछ ही साल में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ईमानदारी और निष्क्षता के चलते एक अलग पहचान बना चुके हैं पत्रकार शुभम मिश्रा। सम्मानित होने पर सभी का आभार प्रकट किए। सभी पत्रकार बंधुओं ने दी बधाई। बैठक के कार्यक्रम में शामिल रहे पत्रकार एकता संघ के जिला सह सचिव प्रवीण सिंह, मीडिया प्रभारी संदीप सिंह, जिला मंत्री रिंकू सरोज, सचिव मो. कुरैसी, सह सचिव अवधेश तिवारी, सह सचिव फूलचंद्र, शंकर लाल सह सचिव, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, पत्रकार एवम समाजसेवी सतीश पांडेय और साथ में अन्य पत्रकार बंधु रहे मौजूद।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...