एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर पर चलाई जा रही चोरी की दो अदद 12 टायरा ट्रक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना रानीगंज)-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना रानीगंज से थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह, देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान जामताली मोड पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ही प्रकार की रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाकर दो ट्रक चल रहे हैं जिनमें से एक ट्रक प्रधान ढ़ाबा, गाजी के बाग के पास व दूसरी ट्रक ग्राम थरिया में खड़ी है। इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान गाजी का बाग पहुचंकर वहां खड़े ट्रक को चेक किया जाने लगा तो ट्रक में ड्राइवर सीट पर बैठा एक व्यक्ति उतरकर भागना चाहा जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। मौके से पकड़े गये व्यक्ति इफ्तेखार अहमद पुत्र सिराजुद्दीन नि0 रिसालगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह ट्रक मेरे भाई इरशाद अहमद द्वारा चोरी करके अपने साथियों के साथ लाया गया है, जिसे मै चलाता हूं। इसी नम्बर की एक दूसरी ट्रक लाला पुत्र जगन्नाथ उर्फ मुण्डा नि0 थरिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के घर के सामने खड़ी है, जिसे एजार व मेरे भाई इरशाद अहमद कहीं से चोरी करके लाये हैं। पकड़े जाने के डर से तथा धोखे की नीयत से दोनो गाडियों पर एक ही नम्बर प्लेट लगाकर चलाते हैं तथा इन गाड़ियों से माल ढ़ोकर अपना जीवन यापन करते हैं। तत्पश्चात उक्त पुलिस टीम अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान थरिया पहुंची तो देखा कि लाला के मकान के सामने खड़ी ट्रक पर सामने लगे नम्बर प्लेट को एक व्यक्ति खुरच रहा है, जिसे घेराबन्दी कर मौके से पकड़ लिया गया। मौके से पकड़े गये व्यक्ति शुफियान अहमद पुत्र सिरजुद्दीन नि0 रिसालगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि यह ट्रक चोरी की है जिसे एजार अहमद पुत्र मोहर अली नि0 थरिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ चलवाते हैं। आज मुझे मेरे भाई इरशाद तथा एजार अहमद ने नम्बर प्लेट खुरचने के लिये कहा था, मै नम्बर प्लेट खुरच रहा था कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 605/21 धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 201, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
प्रकाश में आये/फरार अभियुक्तों का विवरण-
बरामदगी-
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
गुना (मध्य प्रदेश): सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जमकर…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश – जनपद के लिए यह दिन गर्व का रहा जब…
उत्तर प्रदेश | ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025-26…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग और बंदी की नीति के…
प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित पीथापुर गांव…
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपने कार्यालय में कार्यरत पीआरओ निरीक्षक…
This website uses cookies.
Read More