पेट्रोल-डीजल के बाद यूपी में सस्ता हुआ ये तेल, जानें एक लीटर तेल की कीमत

Date:

Mustard Oil Price in UP: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के बाद अब खाने के तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सरसों का तेल 50 से 60 रुपये प्रति टीन सस्ता हो गया है.

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में राहत मिलने के बाद अब सरसों के तेल में भी गिरावट आई है. यूपी (Uttar Pradesh) में सरसों का तेल 5 से 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. खाने के तेल के दाम में कमी के बाद आम आदमी को राहत मिली है.

क्या है नया रेट?
बरेली के थोक बाजार में सरसों का तेल 168 रुपये लीटर है यानी प्रत्येक टीन में 50 से 60 रुपये की गिरावट आई है. जबकि रिटेल में तेल 175 से 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सबसे बड़ी थोक मंडी शहामतगंज में व्यापारी आलोक ने बताया कि कल ही सरसों के तेल के प्रति टीन में 50 से 60 रुपये की कमी आई है. आने वाले समय मे और भी गिरावट आ सकती है.

वहीं तेल खरीदने आये लोगों का कहना है कि सरसों का तेल अभी भी काफी ज्यादा महंगा है. सरसों का तेल अभी और सस्ता होना चाहिए. लोगो का कहना है कि सरसों के तेल के अलावा और खाने की चीजों में भी कमी आनी चाहिए।

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
बता दें कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी कम की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैट में कटौती की है. टैक्स की दरों में कमी करने से पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं.

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...