पुलिस ने मुकदमे में फरार 3 नामज़द आरोपियों को किया गिरफ्तार

Date:

जनपद के थाना कन्धई से उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के ताला मोड के पास से मु0अ0सं0 158/21 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. सोनू उर्फ शोएब 2. अल्तमस उर्फ बाबा 3. मो0 अनस पुत्रगण हकीम नि0गण रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. सोनू उर्फ शोएब पुत्र हकीम नि0 रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
  2. अल्तमस उर्फ बाबा पुत्र हकीम नि0 रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
  3. मो0 अनस पुत्र हकीम नि0 रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...