जन अदालत में अपने ही साथी को नक्सलियों ने दी मौत की सजा

Date:

पुलिस से दल से हाथ मिलाने की शंका पर नक्सलियों ने अपने ही एक साथी को जन अदालत में मौत के घाट उतार दिया। इस मंजर को तीन गांवों के ग्रामीणों ने भी देखा जो इस जन अदालत का एक हिस्सा बने थे।
सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के घुर नक्सल प्रभावित इलाके गट्टाकाल गांव में नक्सलियों ने गुरुवार को जन अदालत लगाई । इस जन अदालत में आसपास के तीन गांव के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इस जन अदालत में 40 से ज्यादा हथियारबंद माओवादी भी मौजूद थे। जिन्होंने सभी ग्रामीणों के सामने अपने ही साथी नक्सली दिनेश नुरेटी को रस्सी से बांध रखा था। नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा कि उनका साथी दिनेश नुरेटी ने पुलिस का दामन थाम लिया है और हमारी खबरें पुलिस को देता है, इसका क्या किया जाए। जिसके बाद नक्सलियों ने अपने साथी की नुकीले हथियार से गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
नक्सलियों ने अपने जिस साथी दिनेश नुरेटी पर पुलिस का जासूस होने का आरोप लगाकर उसे मौत की सजा दी वास्तव में पुलिस रेकार्ड में दर्ज उसके अपराध की फेहरिस्त में उस हत्या,लूट,आगजनी जैसे मामले में दर्ज हैं। दिनेश ने इस क्षेत्र में अपना आतंक मचा रखा था। इस मामले में अभी शासकीय स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने केवल इतना ही कहा कि एक नक्सली मारा गया है जिस पर अनेक मामले दर्ज हैं।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...