गांव के चरवाहे के बैंक खाते से हुआ 2 करोड़ का लेनदेन, अब 40 लाख का नोटिस

Date:

हर माह किसी तरह से 2 हजार रुपये की कमाई करने वाले 34 वर्षीय बेंगलुरू के चरवाहे को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके बैंक अकाउंट में हुए 2 करोड़ रुपये के लेनेदेन के मामले में माल एवं सेवा कर का भुगतान करने के लिए 40 लाख रुपये का नोटिस जारी किया गया. उत्तरी बेंगलुरु के बगलूर के चोक्कनहल्ली गांव का ई मुनिराजू मवेशियों को चराने और दूध बेचने का काम करते हैं. मुनिराजू को महीने में किसी तरह से दो हजार रुपये की आय होती है. नोटिस मिलने के बाद जब वह बैंक गया तो उसने देखा कि उसके अकाउंट में उससे पूछे बिना ही किसी ने 2 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है. मुनिराजू ने इस मामले में अपने एक परिवारिक मित्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. मुनिराजू ने बगलूर पुलिस में लिंगराजपुरम निवासी पारिवारिक मित्र ज़ांसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उसने बताया कि सरकार से ‘गाय ऋणÓ दिलाने के बहाने जांसी ने किस तरह उसका पैन कार्ड, आधार और बैंक खाते के विवरण की प्रतियां ली थीं और उसे शक है कि उसने ही यह धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक अतिरिक्त वाणिज्यिक कर आयुक्त (प्रवर्तन), वाणिज्यिक कर विभाग, कर्नाटक सरकार द्वारा मुनिराजू को नोटिस जारी किया गया था. चरवाहे ने बताया कि वह और उसकी पत्नी एक गाय खरीदना चाहते थे ताकि वह एक व्यवसाय शुरू कर सकें. अप्रैल में, मुनिराजू की मां की एक दोस्त, ज़ांसी ने उन्हें सरकार से ‘गाय ऋणÓ दिलाने का आश्वासन दिया. ज़ांसी सब्जी विक्रेता हैं और उनके पति व्यवसायी हैं. मुनिराजू ने बताया कि ज़ांसी और मेरी मां एक-दूसरे को सालों से जानते हैं. मेरी मां लिंगराजपुरम में सब्जियां बेचती हैं. ज़ांसी ने मुझे मेरे पैन और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने के लिए कहा था. साथ ही, उसने मेरी पत्नी के पैन और आधार की फोटोकॉपी भी मांगी थी. मेरी पत्नी और मेरा बगलूर में एक बैंक में संयुक्त खाता है. हमने गाय ऋण के लिए उसकी भी फोटो कॉपी दी थी. कुछ महीने बाद, ज़ांसी ने मुनिराजू से कहा कि ऋण मिलने का काम चल रहा है. कुछ दिन बाद जांसी ने कहा कि उसके मोबाइल पर लोन मिलने से संबंधित एक ओटीपी आएगा, जिसे उसे बताना होगा. लोन मिलने की खुशी में मैंने जांसी को ओटीपी बता दिया था. मुनिराजू के मुताबिक उसे 20 अगस्त को ओटीपी आया था, लेकिन उसे काफी दिनों तक लोन नहीं मिला. इसके बारे में जब मैंने जांसी से पूछा तो उसने बताया कि मेरा लोन आवेदन खारिज कर दिया गया है. 12 अक्टूबर को वाणिज्यिक कर विभाग के एक अधिकारी ने मुझे फोन किया और कहा कि मेरे बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है, जिसके लिए मैंने कोई जीएसटी नहीं चुकाया है. इसलिए, मुझे 40 लाख रुपये का टैक्स देना होगा. मैंने अधिकारी को समझाया कि मैं एक चरवाहा हूं और कुछ हजार रुपये मासिक कमाता हूं. साथ ही, मैंने उनसे कहा कि मुझे जीएसटी या किसी अन्य प्रकार के कर की जानकारी नहीं है और मैंने अपने जीवन में कोई कर नहीं लिया है.

Subscribe

Popular

More like this
Related

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले युवा साहित्यकार: अर्पित सर्वेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले...

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...