भाई ही बना बहन का दुश्मन: पहाड़पुर के बाग में महिला का शव मिला था जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया…

Date:

ब्लाइंड मर्डर केस का सफल अनावरण

दिनांक 04.12.2021 को थाना क्षेत्र सांगीपुर के ग्राम उसरापट्टी, पहाड़पुर के पास बाग में मिला था एक अज्ञात महिला का शव, घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार। मृतका के भाई ने ही की थी बहन की हत्या।

दिनांक 04.12.2021 को थाना क्षेत्र सांगीपुर के ग्राम उसरापट्टी, पहाड़पुर के पास बाग में एक अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया था, एवं पंचनामा/पोस्टमार्टम से संबंधित कार्यवाही करते हुए शव के शिनाख्त का प्रसास किया जा रहा था। बाद शिनाख्त इस संबंध में थाना स्थानीय पर वादी (मृतका के ससुर) की तहरीर पर मु0अ0सं0 314/2021 धारा 302, 201 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज दिनांक 06.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना सांगीपुर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त सचिन वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा को थाना क्षेत्र सांगीपुर के सिंघनी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

सचिन वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा निवासी ग्राम गाजीपुर थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त सचिन वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा ने पूछताछ में बताया कि मृतका किरण वर्मा मेरी बहन थी। मेरी बहन के द्वारा अपने ससुराल के कुछ जेवर बेच दिये गये थे तथा हमारा एक समूह है जिसका कुछ पैसा भी उसके द्वारा गबन कर लिया गया था और उसकी हरकते भी ठीक नहीं थी जिससे हम लोगों की बहुत बदनामी हो रही थी। साहब हम सभी परिवार के लोग बहुत परेशान रहते थे क्यों कि पैसा माँगने वाले लोग हमारे घर पर ही आते थे। इसी कारण मैं योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 03.12.2021 को अपनी बहन को उसके ससुराल से अपनी बुआ के घर मोटर साइकिल से ले जा रहा था एवं रास्ते में अंधेरा होने पर उसे ग्राम उसरापट्टी, पहाड़पुर के पास एक बाग में ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी और चाकू को घर लौटते समय सई नदी में फेक दिया था। (घटना में प्रयुक्त चाकू का एक हिस्ता शव के पास से बरामद किया गया था जब कि मुठिया वाला हिस्सा अभियुक्त द्वारा नदी में फेंक दिया गया था।)

नोट- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम को 15000/- रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार पटेल, कां0 हरिपाल, कां0 राहुल यादव, कां0 गोविन्द सिंह, म0कां0 रिंकी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

Subscribe

Popular

More like this
Related

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले युवा साहित्यकार: अर्पित सर्वेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले...

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...