Pratapgarh गल्ले के गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ये हुआ बरामद

Date:

दिनांक 02/03.12.2021 की रात्रि में थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में गल्ले के गोदाम में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी हुए कुल 50 बोरे गेहूं के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन बरामद।

दिनांक 03.12.2021 को थाना कंधई पर आवेदक द्वारा यह सूचना दी गई कि उनका गल्ले/अनाज का गोदाम थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में है। दिनांक 02/03.12.2021 की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम मे पीछे से सेंध लगाकर 50 बोरी गेहूं चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 420/2021 धारा 380, 457 भादंवि का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज दिनांक 06.12.2021 को थाना कंधई पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कंधई के जफरापुर मोड़ के पास से 04 व्यक्तियों को महेन्द्रा पिकप नं0 यूपी 44 टी 5534 पर लदे उक्त अभियोग से संबंधित 50 बोरी गेहूँ के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के पास जो गेहूँ के बोरे हैं, इन्हें हम लोगों ने दिनांक 02/03.12.2021 की रात्रि में थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में गल्ले के गोदाम से चुराया था। आज हम लोग इसे कहीं बेंचने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अनीश पुत्र बांके निवासी राजमलपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
  2. विजय कुमार वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा निवासी गुलरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।
  3. अजय कुमार वर्मा पुत्र वीरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी राजमलपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
  4. रवि कुमार गौड़ पुत्र राम प्रताप गौड़ निवासी गुलरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-

उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हे0कां0 रिजवान खान, कां0 कुलदीप, आरक्षी रजनेश व कां0 विवेक थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।

Subscribe

Popular

More like this
Related

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले युवा साहित्यकार: अर्पित सर्वेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले...

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...