अपहरण के अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद के थाना जेठवारा पर दिनांक 11.12.2021 को एक 13 वर्षीय लड़की के अपहरण की सूचना पर मु0अ0सं0 493/2021 धारा 363, 366, 354क, 506 भादंवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमें की विवेचना / कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 12.12.2021 को अभियोग से संबंधित अपह्रता को बरामद कर लिया गया था, इसी क्रम में आज दिनांक 13.12.2021 को उक्त अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र जेठवारा के डेरवा बाजार से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- मो0 अजहर पुत्र मो0 अब्बास निवासी सराय इन्द्रावत, पठखौली थाना जेठवारा , प्रतापगढ़।
- नवाब अली पुत्र मोहर अली निवासी सराय इन्द्रावत, पठखौली थाना जेठवारा , प्रतापगढ़।
- फैसल पुत्र मो0 इसरार निवासी सराय इन्द्रावत, पठखौली थाना जेठवारा , प्रतापगढ़।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राजीव कुमार मय हमराह थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।