अनियंत्रित इनोवा कार ने मैजिक में मारी जोरदार टक्कर मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी
प्रतापगढ़ रानीगंज। लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित राजापुर बाजार के समीप हुई मैजिक इनोवा में टक्कर कटरा मेंदनीगंज से उड़ाईयाडीह के पृथ्वीगंज बाजार जा रहा था मैजिक ड्राइवर
नगर कोतवाली क्षेत्र के खजूरी निवासी शिवम यादव टाटा मैजिक ड्राइवर है रविवार दोपहर लगभग 3 बजे कटरा से समरसेबल की पाइप ले कर पृथ्वीगंज बाजार जा रहा था राजापुर बाजार के पास पहुंचा था कि बादशाहपुर से तेज़ रफ़्तार में आ रही इंनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मैजिक पलटी हो गई प्लास्टिक की पाइप भी पूरे सड़क पर बिखर कर टूट गया वही इंनोवा ड्राइवर भागने लगा जिससे स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी ।