कोरोना की तीसरी लहर के बीच आज से खुले स्कूल, कहीं ये सरकार की जल्दबाजी तो नहीं,देख पूरी रिपोर्ट

Date:

देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के कोहराम के बीच आज महाराष्ट्र में बच्चों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। राज्य के पहली से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में आज से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। हालांकि, अभी भी स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कक्षाए चलेंगी


महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल खोलने से पहले सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उनके पेरेंट्स की अनुमति अनिवार्य होगी। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करते हुए ही पढ़ाई होगी। बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग जारी रखना होगा


एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की कहीं ये महाराष्ट्र सरकार की जल्दबाजी तो नहीं


कोरोना की तीसरी लहर के चलते देशभर में अभी साढ़े 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक की महाराष्ट्र में भी अभी 45 हजार से ऊपर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे महाराष्ट्र सरकार के स्कूल खोले जाने के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। कई संगठनों ने भी उद्धव सरकार के इस फैसले को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है।

आदित्‍य ठाकरे-महाराष्‍ट्र के स्‍कूलों को आज से खोल दिया गया है, लेकिन राज्‍य के मंत्री आदित्‍य ठाकरे का कहना है कि सभी जिलों ने स्‍कूल नहीं खोले हैं। कुछ जिलों में स्‍कूल बंद भी हैं। अभिभावक अपनी मंजूरी के साथ बच्‍चों को स्‍कूल भेज सकते


महाराष्ट्र में कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से पहली से 12वीं क्लास तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। पैरेंट्स की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य किया गया है। स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है। बच्चों के तापमान मापा जा रहा है और सेनेटाइजर से उनके हाथ साफ करवाए जा रहे हैं। हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की दर अधिक है, वहां स्कूल खोलने का फैसला स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा गया है

Subscribe

Popular

More like this
Related

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले युवा साहित्यकार: अर्पित सर्वेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले...

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...